पटना: टमाटर के बाद अब प्याज लोगों को रुलाने लगा है. प्याज की कीमत आसमान छू रही है तो आम लोग के खाने का जायका भी बिगड़ने लगा है. पटना के बाजार में अच्छे किस्म के प्याज की कीमत 80 से 90 रुपये प्रति किलो है तो बी ग्रेड प्याज की कीमत 60 से 70 रुपये प्रति किलो है. अब आम लोग को परेशानियों को राहत देने के लिए पटना बिस्कोमान भवन (Biscomaun Bhawan) ने 25 रुपये किलो प्याज देने का निर्णय लिया है जिसकी शुरुआत सोमवार (30 अक्टूबर) से कर दी गई है. 


वहीं पटना के बिस्कोमान भवन में प्याज लेने के लिए लोगों की लंबी कतार देखी गई. 25 रुपये किलो प्याज मिलने के नाम से लोग जहां से सुन रहे थे वहां लाइन लगाकर कतार में लग जाते थे.


बिस्कोमान दे रहा है सस्ता सामान


बिस्कोमान भवन के चेयरमैन सुनील सिंह ने कहा कि हम लोग हमेशा जब कोई सामान के मूल्य में वृद्धि होती है तो सस्ते दर पर लोगों को मुहैया करने का काम करते हैं. जब टमाटर की कीमत 150 रुपये प्रति किलो हो गई थी उस वक्त हमने 40 रुपये टमाटर लोगों को दिया था. अभी प्याज की कीमत 70 से ऊपर हो गई है तो 25 रुपये किलो प्याज दे रहे हैं. साथ में चना दाल भी 60 रुपये किलो हम लोग देने का काम कर रहे हैं. 


पटना सहित बिहार में 180 सेंटर पर लगा काउंटर


चेयरमैन ने कहा कि भारत सरकार के उपभोक्ता मंत्रालय और खासकर नेफेड को धन्यवाद देते हैं. जिन्होंने बिस्कोमान भवन को सस्ते दर में प्याज देने का काम किया. पटना बिस्कोमान के अलावा पटना के कई इलाकों में ट्राली से घूम-घूम कर लोगों को प्याज देने का काम किया जा रहा है. इसके अलावा पूरे बिहार में 180 सेंटर है जहां 25 रुपये किलो प्याज देने की शुरुआत सोमवार से की गई है.


ये भी पढ़ें: Patna Triple Talaq: पटना में 12 घंटे के अंदर टूट गई शादी, दुल्हन ने दूल्हे को दिया तीन तलाक, जानें वजह