Motihari News: मोतिहारी के छपरा-रक्सौल नेशनल हाइवे पर टोल प्लाजा के पास से उस समय आपाधापी मच गई, जब लोगों ने एक खेत में पलटा हुआ तेल का टैंकर देख लिया. हैरान करने वाली ये घटना गुरुवार दोपहर की है, जहां अनियंत्रित होकर एक टैंकर पलट गया और स्थानीय लोगों ने उसमें भरे तेल की लूट मचा दी.
दूसरे वाहन को बचाने के क्रम में पलटा टैंकर
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्वी चंपारण जिले के छपरा-रक्सौल नेशनल हाईवे मार्ग में छपवा की ओर से रक्सौल की तरफ जा रहा टैंकर सामने से आ रहे ट्रैक्टर को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर रोड के किनारे खाई में पलट गया. टैंकर पलटने के बाद टैंकर में लोडेड सोयाबीन तेल का रिसाव शुरू हो गया.
इसकी भनक जब स्थानीय लोगों को लगी तो काफी लोग बाल्टी, गैलन, डब्बा और बोतल लेकर मौके पर पहुंच गए. ये लोग तेल की लूट में जुट गए. ज्यादा तेल पाने के लिए आपस में भीड़ते हुए लोग भी नजर आए. यह सारा मामला सुगौली थाना पुलिस की मौजूदगी में हुआ.
दरअसल कोलकाता के हल्दिया बंदरगाह से नेपाल के लिए सोयाबीन तेल लाया जा रहा था, तभी बॉर्डर से 20 किलोमीटर पहले सुगौली टोल प्लाजा के करीब टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिस तेल को लूटने के लिए स्थानीय लोग साइकिल मोटरसाइकिल और तीन पहिया से ड्रम, डब्बा, बाल्टी और बोतल लेकर पहुंचे थे.
वहीं आसपास के लोग एवं बच्चे पैदल ही बाल्टी और गैलन लेकर पहुंच गए. लोगों ने जमकर सोयाबीन तेल की लूट मचाई. टैंकर तेल से रिसाव होने के कारण पास के खेत में काफी मात्रा में तेल बहकर चला गया.
घटना में चालक और उपचालक दोनों सुरक्षित
टोल प्लाजा के समीप तेल की लूट पुलिस की मौजूदगी में हो रही थी. पुलिस ने तेल की लूट पर रोक तक नहीं लगाई. वहीं टैंकर पलटने के बाद चालक और उपचालक को कोई नुकसान नहीं हुआ, दोनों सुरक्षित हैं.
टैंकर चालक मोहम्मद साजिद खान ने बताया कि कोलकाता बंदरगाह से नेपाल सोयाबीन का कच्चा तेल लेकर जा रहे थे तभी सुगौली टोलप्लाजा के पास सामने से अचानक ट्रैक्टर आ गया, जिसके बाद इमरजेंसी ब्रेक लगाया तो टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. तेल टैंकर ड्राइवर ने कहा कि तेल की लूट पुलिस की मौजूदगी में हुई है.
ये भी पढ़ें: Caste Census: जीतन राम मांझी ने जाति जनगणना पर विपक्ष की बोलती बंद कर दी, ऐसा क्या कह दिया?