पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शनिवार को पटना के कंकड़बाग में नवनिर्मित जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया. इसके साथ ही अब जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में इन पेशेंट-सर्विस की शुरुआत हो गई, अब मरीज यहां भर्ती होकर अपना इलाज करा सकेंगे. मुख्यमंत्री ने पूरे अस्पताल का मुआयना किया. वहीं, सीईओ डॉ.पंकज साहनी ने इस दौरान उन्हें अस्पताल से संबंधित विस्तृत जानकारी दी.


काफी पहले से प्रयास जारी था


इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि पटना में जयप्रभा मेदांता अस्पताल का उद्घाटन हुआ है. इसके लिए काफी पहले से प्रयास जारी था. जयप्रभा अस्पताल खोलने की शुरुआत साल 1979 में की गई थी. लोकनायक जयप्रकाश नारायण की इच्छा थी कि पटना में कैंसर का अस्पताल बनना चाहिए. साल 2005 में जब हम लोगों को काम करने का मौका मिला तो हम लोगों ने इसको लेकर काफी विचार-विमर्श किया. 


Patna News: निमकी मुखिया वाले तेतर सिंह को पटना में किया गिरफ्तार, एक पत्नी के रहते दूसरी से रचाई है शादी


2006 में अस्पताल का किया गया शिलान्यास


अस्पताल चलाने वाले कई लोगों से बात की गई, लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ. हम लोगों को खुशी है कि मेदांता के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. नरेश त्रेहान पटना में अस्पताल चलाने को तैयार हुए. साल 2006 में जयप्रभा मेदांता अस्पताल का शिलान्यास किया गया था. पिछले साल अस्पताल के ओपीडी सेवा की शुरुआत की गई, ताकि मरीज यहां आकर डॉक्टरों से इलाज करा सकें. हमलोगों की शुरु से इच्छा थी कि जल्द से जल्द अस्पताल पूरी तरह से शुरु हो जाए.


गरीबों के लिए 25 प्रतिशत बेड आरक्षित


मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने डॉ.नरेश त्रेहान से कहा है कि जल्द से जल्द कैंसर का इलाज भी यहां शुरु करा दीजिए क्योंकि लोकनायक जयप्रकाश नारायण की इच्छा थी कि यहां कैंसर का अस्पताल होना चाहिए. उन्होंने कहा कि बाकी सब बीमारियों का इलाज यहां शुरु हो गया है. इस अस्पताल का हमने मुआयना किया है. यह अस्पताल काफी अच्छा है. उन्होंने कहा कि जयप्रभा मेदांता अस्पताल में गरीब गुरबा लोगों के लिए 25 प्रतिशत बेड आरक्षित किया गया है.


गरीब गुरबा लोगों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर जो निर्धारित शुल्क हैं उसी शुल्क पर यहां उनका इलाज किया जाएगा. सरकारी कर्मचारियों का भी यहां इलाज नॉर्मल रेट पर होगा. इस अस्पताल के शुरु हो जाने से बिहार के लोगों को काफी सुविधा होगी. प्राइवेट अस्पताल के रूप में मेदांता अस्पताल का देश में काफी नाम है. देश के कई जगहों पर मेदांता अस्पताल खोला गया है. पटना में भी मेदांता अस्पताल की शुरुआत हुई है यह काफी खुशी की बात है. बिहारवासियों को अब इस अस्पताल में इलाज की बेहतर सुविधा मिलेगी.


यह भी पढ़ें -


Jehanabad News: सामूहिक दुष्कर्म के बाद CISF की पत्नी की हत्या, शौच करने निकली थी महिला, फिर नहीं लौटी


Bhojpuri Actress Relationship: फेमस भोजपुरी अभिनेत्रियां जिन्होंने अपने को-स्टार से की शादी, कहीं टूटा तो कहीं बन गयी बात