पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार गांधी मैदान के कारगिल चौक पर आयोजित कार्यक्रम में 422 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बहुप्रतीक्षित गांधी मैदान से साइंस कॉलेज भाया पी.एम.सी.एच डबल डेकर फ्लाईओवर का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास किया और भूमि पूजन कर कार्यारंभ किया. इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों को खुदाबख्श लाइब्रेरी से काफी लगाव है.


लाइब्रेरी के भवन से नहीं होगी छेड़छाड़


उन्होंने कहा, " हमने कह दिया है कि खुदाबख्श लाइब्रेरी के भवन से किसी प्रकार की कोई छेड़छाड़ नहीं होगी. इसके काम में कोई बाधा नहीं होनी चाहिये. खुदाबख्श लाइब्रेरी में 2006 के बाद हम कई बार गये हैं. पहले कितने मुख्यमंत्री वहां गये थे?" दरअसल, उक्त पुल के निर्माण में ऐतिहासिक खुदाबख्श लाइब्रेरी के कुछ हिस्सों के तोड़े जाने की बात सामने आ रही थी. इस बात का पुरजोर विरोध किया जा रहा था. ऐसे में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट तौर पर कह दिया कि खुदाबख्श लाइब्रेरी की भवन के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होगी.


पटना आने में अधिकतम पांच घंटे का वक्त


उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वे जब केंद्र मंत्री थे, तो बख्तियारपुर फोर लेन सड़क का निर्माण कराया था. केन्द्र सरकार के सहयोग से बिहार में कई सड़कों, पुल-पुलियों को निर्माण कराया जा रहा है. राज्य सरकार भी अपनी तरफ से और सड़कों और पुल-पुलियों के निर्माण कार्य में लगी है. हम लोगों का लक्ष्य है कि राज्य के किसी कोने से भी पटना आने में 5 घंटे से ज्यादा का वक्त नहीं लगे. 


मुख्यमंत्री ने कहा, " हमलोगों का लक्ष्य सिर्फ निर्माण कराना ही नहीं है बल्कि उसका मेंटेनेंस कराना भी है. सरकारी भवनों, सड़क एवं पुल-पुलियों का मेंटेनेंस विभाग द्वारा ही कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं. विभाग के द्वारा मेंटेनेंस होने से काम जल्दी होगा. साथ ही विभाग में और अतिरिक्त भर्ती होने से लोगों को रोजगार भी मिलेगा."


कोरोना से पूरी दुनिया को हुआ नुकसान


उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग से जब हम कहीं जाते हैं और अगर कहीं कोई गड़बड़ी दिखती है तो रास्ते से सीधे अधिकारियों को फोन कर निर्देश देते हैं. बिहार तेजी से विकसित होगा तो देश की तरक्की में अपना योगदान और बेहतर तरीके से दे सकेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से पूरी दुनिया को नुकसान हुआ है. इससे हमारा देश और बिहार भी प्रभावित हुआ है. कोरोना का खतरा अभी भी बरकरार है, इससे सभी को सचेत रहना है. मास्क पहनना सभी के लिये जरूरी है. एक-दूसरे से दूरी बनाकर रहें और हाथ की सफाई करते रहें, बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलें.


यह भी पढ़ें -


पार्टी ऑफिस विवाद: JDU ने लालू यादव पर साधा निशाना, कहा- आपके तो दोनों हाथों में लड्डू, बस करिए ये काम


Bihar Crime: दोस्त ने की दोस्त की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जामकर किया हंगामा