पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) शनिवार को 422 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले अशोक राजपथ पर कारगिल चौक, गांधी मैदान से साइंस कॉलेज भाया पी.एम.सी.एच, डबल डेकर फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने पहुंचे. भूमिपूजन और शिलान्यास के कार्यक्रम के बाद नीतीश कुमार ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया. हालांकि, संबोधन के बीच में ही वे मंच से पत्रकारों से हाथ जोड़कर अपील करने लगे.


'हमारे बोलने का कोई महत्व नहीं' 


नीतीश कुमार ने कहा, " इन सब चीजों पर हम आपको कितना देर समय दें. आप सब तो जानते ही हैं, आप सब पत्रकार मित्र से हाथ जोड़कर प्रार्थना है, एक-आद बार तो 2005 तक क्या हालत था और 2005 से अब तक पटना शहर का क्या हालत है, वो कृपा करके एक बार लोगों को बता दीजिए. यही सबसे अच्छी चीज है."


मुख्यमंत्री ने कहा, " हम बोलते रहेंगे उसका कोई महत्व नहीं है. ऐसे में आप ही अनुसंधान कर के जो कुछ भी किया गया, उसके बारे में कह दीजियेगा तभी न होगा. अब तो सोशल मीडिया आ गया.सोशल मीडिया में जो मन  में आ गया वो करते हैं. जरा सोशल मीडिया में पहले वाला हाल भी बता दीजिए." 


लोगों को काफी सुविधायें दी गई


शिलान्यास के संबंध में उन्होंने कहा, " शिलान्यास के साथ कार्य प्रारंभ होने से हमलोगों को काफी खुशी हुई है. हमने साइंस कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई की है. इस इलाके से हमारा छात्र जीवन से ही संबंध रहा है और पूरे जीवन भर हमारा लगाव रहेगा." मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2005 में हमलोगों के सरकार में आने के बाद से लोगों को काफी सुविधायें दी गई हैं. आवागमन में काफी सुविधा हुई है, कई प्रकार के निर्माण कार्य हुए हैं और लोगों का व्यापार बढ़ा है." 


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, " अशोक राजपथ पर भीड़ को देखते हुए फ्लाईओवर का निर्माण जरूरी था. पीएमसीएच को देश का सबसे बड़ा अस्पताल बनाया जा रहा है. पीएमसीएच की क्षमता 5400 बेड की होगी. इसको लेकर कार्य प्रारंभ हो गया है. डबल डेकर फ्लाईओवर के निर्माण से पीएमसीएच आने वालों को काफी सहूलियत होगी."


नीतीश कुमार ने कहा, " इस इलाके में कई कॉलेज हैं, वहां पढ़ने वाले छात्रों को भी काफी सहूलियत होगी. अशोक राजपथ पर सड़क का चौड़ीकरण संभव नहीं था, क्योंकि जगह कम है, इसलिए डबल डेकर फ्लाईओवर निर्माण कराने की योजना बनी. यह डबल डेकर फ्लाईओवर तीन सालों में बनकर तैयार हो जायेगा. पटना में कई फ्लाईओवर और आरओबी का निर्माण कराया गया है."


यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: JDU विधायक गोपाल मंडल की वायरल फोटो पर नीतीश कुमार ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा


पार्टी ऑफिस विवाद: JDU ने लालू यादव पर साधा निशाना, कहा- आपके तो दोनों हाथों में लड्डू, बस करिए ये काम