पटनाबिहार सरकार (Bihar Government) के अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री रत्नेश सदा (Ratnesh Sada) ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व 'हम' सुप्रीमो जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) पर बड़ा बयान दिया है. रत्नेश सदा ने कहा कि जीतन राम मांझी को अपना दिमाग नहीं है. विश्वास करके मुख्यमंत्री बनाया गया था. दिमाग रहता तो अपने दिमाग से चलते. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के मंत्री रत्नेश सदा के इस बयान पर सियासी बवाल मच सकता है.


दरअसल, भीम संसद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर रत्नेश सदा मंगलवार (14 नवंबर) को खगड़िया पहुंचे थे. यहां पत्रकारों से बातचीत में जीतन राम मांझी पर हमला करते हुए उन्होंने यह बयान दिया है. रत्नेश सदा ने सवालों के जवाब में जीतन राम मांझी को लेकर कहा, "उसकी नौटंकी है... नौटंकी इसलिए है कि पूरे बिहार के मुसहर समाज के लिए वो कलंक है. 1980 से लेकर अभी तक मुसहर के लिए एक इंच जमीन की बात नहीं की. मुसहर समाज के लिए भलाई की बात नहीं की. मुसहर के साथ छल कर रहा है."


रत्नेश सदा बोले- मुसहर नहीं है जीतन राम मांझी  


मंत्री रत्नेश सदा यहीं नहीं रुके. उन्होंने 'हम' सुप्रीमो पर हमला करते हुए आगे कहा कि जीतन राम मांझी सही में मुसहर है ही नहीं. रत्नेश सदा ने कहा कि जीतन राम मांझी बीजेपी के चक्कर में फंस गए हैं. 2013-14 में भी वो फंसे थे.


बीजेपी पर भी मंत्री रत्नेश सदा ने किया हमला


अपने बयान में रत्नेश सदा नीतीश कुमार का साथ देते नजर आए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहीं भी जीतन राम मांझी को तुम-तड़ाक नहीं किया है. उन्होंने बीजेपी पर भी हमला बोला. रत्नेश सदा ने कहा कि जिस प्रकार अश्वत्थामा के सर से श्रीकृष्ण ने मणि निकाल लिए थे, उसी प्रकार जब से हमलोग अलग हुए हैं बीजेपी के मस्तिष्क से मणि निकल गया है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नित्यानंद राय ने की घोषणा, कहा- 'बिहार में बनी BJP की सरकार तो गोहत्या पर लगेगा प्रतिबंध'