नवादा: बिहार के नवादा में हथियार से लैस बदमाशों ने बस सवार यात्रियों से गहने, रुपये और मोबाइल लूट लिए. घटना बुधवार (15 नवंबर) अल सुबह की है. नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटपाट की और फरार हो गए. बस झारखंड के धनबाद से बिहारशरीफ जा रही थी. नवादा में कुछ यात्रियों को उतारने के लिए पार नवादा रजौली बस स्टैंड जा रही थी. इसी दौरान देवी स्थान मंदिर के पास बदमाशों ने बस के यात्रियों से लूटपाट कर दी.
लूटपाट के शिकार हुए यात्रियों ने पुलिस को फोन किया लेकिन किसी ने नहीं उठाया. मौके पर पुलिसकर्मियों के नहीं पहुंचने से यात्री आक्रोशित दिखे. घंटों बाद कुछ पुलिसकर्मी सादे लिबास में घटनास्थल पहुंचे तब तक अपराधी फरार हो चुके थे. इस पूरे मामले में बुंदेलखंड थाने के एसआई ललन प्रसाद ने कहा कि लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
कैसे हुई पूरी घटना?
लूट के शिकार हुए यात्रियों ने बताया कि एक बदमाश सड़क पार करने लगा. यह देखकर चालक ने बस की गति धीमी कर दी. इसके बाद एक बदमाश बस में घुस गया और उसने ड्राइवर को हथियार भिड़ा दिया. फिर अन्य बदमाश भी बस में घुस गए. हथियार के बल पर उन्होंने यात्रियों से मोबाइल और पैसे छीने लिए. पैसा, मोबाइल जिसने देने से मना किया उसके साथ मारपीट की. महिलाओं से गहने छीन लिए. पीड़ित यात्रियों ने बताया कि सभी बदमाशों ने चेहरे को गमछा से ढका हुआ था और उनके पास हथियार थे. करीब 10 की संख्या के आसपास में बदमाश थे.
पुलिस के प्रति दिखा गुस्सा
इस घटना को लेकर यात्रियों में पुलिस के प्रति भी गुस्सा दिखा. पुलिस के नहीं पहुंचने के कारण सभी बस लेकर बुंदेलखंड थाना पहुंच गए. यात्रियों ने बताया कि थाने में कोई पुलिस मौजूद नहीं थी. हंगामे के बाद कुछ पुलिसकर्मी सादे लिबास में थाना से बाहर निकले. घटनास्थल से वे लोग पुलिस को फोन करते रहे लेकिन किसी ने मोबाइल रिसीव नहीं किया था.
यह भी पढ़ें- Bihar News: BPSC से हुआ था चयन, एक झटके में KK पाठक ने इस टीचर की ले ली नौकरी, हैरान करने वाली है वजह