Tejashwi Yadav News: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले जमकर बयानबाजी शुरू हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बीजेपी और जेडीयू पर हमलावर हैं. शुक्रवार (28 फरवरी) को उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं. तीसरे नंबर की पार्टी (जेडीयू) है. बिहार की जनता तो इनको (नीतीश कुमार) मुख्यमंत्री बनाना नहीं चाहती है. सबसे बड़ी पार्टी तो आरजेडी थी तो बिहार की जनता ने तो पहले ही नकार दिया. हां जोड़-तोड़ करके कभी इधर कभी उधर करके मुख्यमंत्री बने हुए हैं.
कुछ दिनों पहले पीएम मोदी भागलपुर दौरे पर आए थे. उस वक्त उन्होंने नीतीश कुमार को लाडला मुख्यमंत्री कहा था. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा, "अभी लाडला मुख्यमंत्री कहना मजबूरी है." इस सवाल पर कि उनके (नीतीश कुमार) बेटे (निशांत कुमार) कह रहे हैं जनता से कि पिछली बार कम सीट मिली थी तो इस बार थोड़ा बढ़ा दें. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले तो कहने की जरूरत नहीं पड़ती थी. अब तो कहने की भी जरूरत पड़ रही है.
निशांत हमारे भाई, आदर है सम्मान है: तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा, "निशांत हमारे भाई हैं. उनका आदर है, सम्मान है. हम तो चाहेंगे कि वो जल्दी आ जाएं (राजनीति में) नहीं तो बीजेपी जेडीयू को खा जाएगी. शरद जी की बनाई हुई पार्टी है." कमान संभालने को लेकर तेजस्वी ने निशांत को सलाह दी कि उन्हें जल्दी आना चाहिए.
'कुछ संभावनाएं रहेंगी… शायद बच जाए जेडीयू'
निशांत आएंगे तो पार्टी (जेडीयू) बच जाएगी? इस सवाल पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ संभावनाएं रहेंगी, शायद बच जाए. निशांत पार्टी के लिए कैसा काम करते हैं ये देखना होगा. हम लोग भी राजनीति में आए तो हमारे माता-पिता या परिवार के लोगों ने नहीं कहा था कि राजनीति में आ जाओ. जरूरत हुई बिहार के लोगों को, हमारे वोटर्स को, कार्यकर्ताओं को, नेताओं को, कि आना चाहिए तो हम आए.
यह भी पढ़ें- 'गलती से एक सीट भी आ गई तो…', नीतीश कुमार की पार्टी JDU पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान