Prashant Kishor News: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर जोर-शोर से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. इस बीच उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है. चुनाव को लेकर पीके ने कहा है कि जेडीयू को एक सीट भी आ गई तो नीतीश कुमार कहीं न कहीं लटक जाएंगे. 

आगे प्रशांत किशोर ने कहा, "अगर मोदी जी कह दें कि अगले मुख्यमंत्री भी नीतीश कुमार ही रहेंगे तो नीतीश जी पूरा बिहार बेच देंगे और कहेंगे कि हमको कोई दिक्कत नहीं बस कुर्सी पर बैठा दो, इसलिए इस बार सभी लोग संकल्प लीजिए कि जेडीयू की जितनी भी सीट है उस पर जेडीयू का खाता नहीं खुलना चाहिए. अगर गलती से चचा को एक भी सीट आ गई तो चाचा कहीं न कहीं लटक ही जाएंगे."

11 अप्रैल को रैली की तैयारी

गुरुवार (27 फरवरी) को प्रशांत किशोर ने पटना के एलसीटी घाट स्थित बिहार सत्याग्रह आश्रम में होली मिलन समारोह का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया और संगठन को मजबूत बनाने का दिशा निर्देश भी दिया. इस दौरान प्रशांत किशोर ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 11 अप्रैल को बिहार के बदलाव के लिए गांधी मैदान में एक बड़ी रैली की जाएगी. 

पीके ने कहा कि जब हम अनशन पर बैठे थे तो यह मामला भी शुरू गांधी मैदान से हुआ था और फैसला भी अब गांधी मैदान से ही होगा. यह रैली फैसला करने वाली रैली होगी. ये बिहार की बदहाली की अंतिम होली होनी चाहिए इसके बाद बिहार बदहाल नहीं रहेगा. 

दूसरी ओर प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, "बिहार को 100 करोड़ का मखाना बोर्ड देकर ये वाहवाही लूट रहे हैं जबकि मोदी जी एक लाख करोड़ की बुलेट ट्रेन गुजरात में लगा रहे हैं. मोदी जी ने नीतीश चचा को खाली लाडला क्या कह दिया भाजपाइयों ने मंत्रिमंडल में अपने सात मंत्री बना दिए. सरकार के अभी बस 6-7 महीने बचे हैं और भाजपाई चाह रहे वे जितना लूट सकते हैं लूट लें."

यह भी पढ़ें- …तो ताकत दिखाने जा रहे जीतन राम मांझी! आज पटना में HAM का दलित समागम, नीतीश कुमार को भी न्योता