Dalit Samagam Rally: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले पार्टियों की तैयारियां शुरू हो गईं हैं. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) की ओर से आज (शुक्रवार, 28 फरवरी 2025) पटना के गांधी मैदान में दलित समागम होने जा रहा है. इस रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा समेत एनडीए के कई अन्य नेताओं को न्योता भेजा गया है.
रैली में एक लाख से अधिक जुटेंगे लोग
कार्यक्रम से पहले बीते गुरुवार (27 फरवरी) की रात जीतन राम मांझी और उनके बेटे संतोष सुमन ने गांधी मैदान जाकर व्यवस्था को देखा. तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया. दावा किया जा रहा है कि इस रैली में एक लाख से अधिक लोग जुटेंगे. एक तरह से चुनाव से पहले जीतन राम मांझी की पार्टी ताकत दिखाना चाहती है.
क्या बोले मंत्री संतोष कुमार सुमन?
पटना में होने वाले दलित समागम से पहले गुरुवार को बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन से एबीपी न्यूज़ ने बात की थी. उन्होंने बातचीत के क्रम में कहा कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा पार्टी की ओर से दलित समागम नाम से एक बड़ी रैली की जा रही है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता सहित एनडीए के कई लोग शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि इस रैली में एक लाख से ज्यादा लोगों की उपस्थिति होगी.
संतोष सुमन के पास तीन मंत्रालय थे. कैबिनेट विस्तार के बाद उनसे दो मंत्रालय ले लिए गए. इस पर संतोष सुमन ने कहा कि हमें पूर्व में सूचना दी गई थी और हमने भी अपनी सहमति दी थी. इसमें कोई बात नहीं है. नए मंत्रियों को मौका देने के लिए मंत्रालय की कटौती की गई इसमें मुझे कोई तकलीफ और चिंता नहीं है. संतोष सुमन ने कहा कि अगर मुझे लगता कि मेरे मान-सम्मान में ठेस पहुंचा है तो पहले भी लोगों ने देखा है कि मैंने रिजाइन दिया था. अभी ऐसी कोई बात नहीं है.
यह भी पढ़ें- Bihar Earthquake: नेपाल में आया भूकंप… पटना से लेकर सुपौल तक हिल गया, जानें ताजा अपडेट