Bihar CM Nitish Kumar Birthday: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज 74 साल के हो गए हैं. खुद नीतीश कुमार तो अपना जन्मदिन मनाने से परहेज करते हैं, लेकिन उनके कार्यकर्ता काफी उत्साहित रहते हैं. हर बार केक काटकर उनका जन्मदिन मनाते हैं. सीएम नीतीश के जन्मदिन पर जेडीयू कार्यकर्ताओं ने पटना के राजवंशी नगर स्थित महावीर मंदिर में पूजा अर्चना की और गरीबों के बीच फल और मिठाईयां वितरीत की. इस मौके जो कार्यकर्ताओं की तरफ से पोस्टर लगवाए गए हैं. उनमें नीतीश कुमार के साथ-साथ उनके बेटे निशांत कुमार की भी तस्वीर दिखाई दे रही है.

मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं में उत्साह 

इन पोस्टरों के माध्यम से कहीं ना कहीं कार्यकर्ता यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि निशांत कुमार भी जेडीयू का एक हिस्सा हैं. बता दें कि इन दिनों बिहार की राजनीति में निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री की चर्चाएं जोरों पर हैं. हालांकि इसपर खुद निशांत या उनके पिता नीतीश कुमार की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. मुख्यमंत्री खुद कई मौकों पर परिवारवाद के खिलाफ बोलते रहे हैं ऐसे में कई विपक्षी दलों के नेता उनपर सवाल खड़े कर रहे हैं तो जेडीयू और बीजेपी के नेताओं को कहना है कि निशांत राजनीति में आते हैं तो हम उनका स्वागत करते हैं.

PM मोदी समेत अन्य नेताओं ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं. उनके नेतृत्व में राज्य विकास के नए पथ पर अग्रसर हुआ है. ईश्वर उन्हें स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन प्रदान करे. 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके नेतृत्व में बिहार में NDA जनकल्याण और सुशासन का पर्याय बना है. आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की मंगलकामना करता हूं. 

वहीं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक्स पर लिखा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और मंगलमय जीवन की कामना करता हूं.

यह भी पढ़ें: Bihar: नीतीश कुमार ने विशिष्ट शिक्षकों को बांटे नियुक्ति पत्र, शिक्षा मंत्री को हंसते हुए CM ने क्यों डांट दिया?