Bihar News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की मानसिक स्थिति इन दिनों गड़बड़ा गई है. बिहार में स्थापित सुशासन और कानून का राज उन्हें अपच किए हुए है. जगंलराज के शूरवीरों का कुछ चल नहीं रहा है इसलिए उनकी बेचैन आत्माएं भटक रही हैं. 20 वर्षों के नीतीश राज में बिहार में हुई तरक्की तेजस्वी यादव को दिख नहीं रही है. युवाओं की किस टोली ने जंगलराज को फिर से स्थापित करने की ठानी है, जरा तेजस्वी खुलकर बताएं.
‘क्या मुंह लेकर जनता के बीच जाएंगे’प्रभाकर मिश्रा ने आगे कहा कि हालात तो ये हैं कि राज्य की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों से अति प्रसन्न है और विकास की तेज रफ्तार को ही चाहती है. जनता की यहीं बात तेजस्वी यादव को परेशान किए हुए है कि विधानसभा चुनाव में क्या मुंह लेकर जनता के बीच जाएंगे.
उन्होंने कहा कि आपके (तेजस्वी) कहने और चाहने से कुछ होना-जाना नहीं है. क्योंकि आप और आपकी पार्टी अपने कारनामों की वजह से जनता की नजर में गिर चुके हैं. जन्मदिन पर अपने चाचा (सीएम नीतीश कुमार) को बधाई दिजिए, तोहफा दिजिए. बद्दुआ नहीं, आपकी सेहत के लिए यही अच्छा होगा तेजस्वी यादव.
क्या बोले थे तेजस्वी यादव?दरअसल, तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था कि नीतीश सरकार ने 20 सालों में बिहार के हर गांव, गली-टोला में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध और पलायन को प्रदूषण की तरह फैला दिया है. नीतीश और बीजेपी सरकार ने 20 सालों में 2 पीढ़ियों के जीवन को बर्बाद कर दिया है. ये सरकार बिहारवासियों के लिए भी बोझ बन गई है. इसलिए इसे बदलना जरूरी है. बिहार की युवाओं ने ठान लिया है कि 20 साल पुरानी खटारा, जर्जर और बीमार सरकार को हटाकर नई सोच और नए विजन वाली सरकार को लाएंगे और नया बिहार बनाएंगे. तेजस्वी यादव के इसी बयान पर बीजेपी ने हमला बोला है.
यह भी पढ़ें: Bihar: ‘नीतीश-BJP सरकार ने 20 सालों में दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद कर दिया’, तेजस्वी यादव ने साधा निशाना