Neeraj Kumar Bablu on CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर पूर्व मंत्री सह बिजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू का बड़ा बयान सामने आया है. उनके इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है. नीरज कमुर बबलू का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार को गोवा का गवर्नर बन जाना चाहिए. तभी उनको शांति मिलेगी. 


दरअसल, बिहार के सहरसा में रविवार 24 दिसंबर को पूर्व मंत्री सह छातापुर के बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू अपने निजी आवास पर प्रेस वार्ता कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार को पर जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो हालत इंडिया गठबंधन की बिहार में है, उसकी वजह से नीतीश कुमार प्रेशर में जी रहे हैं. हम समझते हैं कि इसी प्रेशर की वजह से वह अजीब अजीब हरकतें करते हैं और बहकी-बहकी बातें करते हैं. फिर बहते-बहते एक्शन ले लेते हैं. 


'गोवा जाने से जिंदगी अच्छी कटेगी'
छातापुर विधायक ने आगे कहा, 'मुझे लगता है माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को माननीय प्रधानमंत्री से एक बार बात करनी चाहिए और गोवा के गवर्नर बन जाना चाहिए. उनके लिए बेहतर रहेगा, उन्हें शांति मिलेगी. मुझे लगता है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अब शांति वाला काम चाहिए औऱ गोवा जाने से उनकी जिंदगी अच्छी कटेगी. 


नीरज कुमार बबलू का कहना है कि गोवा जाना नीतीश कुमार के स्वास्थ्य के लिए भी बेहतर रहेगा. इसलिए उन्हें इसको लेकर कोशिश करनी चाहिए


यह भी पढ़ें: Dayanidhi Controversy: दयानिधि के बयान पर सियासत गरमाई, सुशील मोदी ने I.N.D.I.A को दिया चैलेंज, नीतीश का लिया नाम