पटना: राज्य के पांच बीएड ट्रेनिंग कॉलेजों (B.Ed Training Colleges) की मान्यता रद्द हुई है. इसमें दो सरकारी और तीन प्राइवेट कॉलेज शामिल हैं. इन सभी कॉलेजों ने परफॉर्मेंस एप्रेजल रिपोर्ट नहीं भरी थी, जिसके बाद एनसीटीई (NCTE) ने यह कार्रवाई की है. इनमें सहरसा और छपरा के गवर्नमेंट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज शामिल हैं. वहीं, तीन प्राइवेट कॉलेजों पर भी गाज गिरा है, जिसमें महात्मा बुद्ध टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज सीतामढ़ी, केडी कॉलेज ऑफ एजुकेशन बक्सर और मर्यादा पुरुषोत्तम कॉलेज ऑफ एजुकेशन बक्सर शामिल है.


सीतामढ़ी के महात्मा बुद्ध टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के डीएलएड कोर्स की मान्यता भी रदद् की गई है. इसके अलावा देश के अन्य राज्यों के भी कई बीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द की गई है. एनसीटीई की और से जारी लिस्ट में कुल 26 कॉलेजों की मान्यता रद्द की गई है, जिसमें झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम के कई कॉलेजों का नाम शामिल है. अप्रेजल रिपोर्ट नहीं भरने के कारण इन कॉलेजों की मान्यता रद्द हुई है.


ये भी पढ़ें- VIDEO: क्या हुआ जब कटिहार के डीएम पहुंच गए मिड डे मील खाने? स्टाइल देखकर लोग भी कह रहे अरे वाह!


प्राइवेट बीएड कॉलेजों पर लगाम लगाए सरकार


एनसीटीई की ओर से पहले ही स्पष्ट कर दिया गया था कि अप्रेजल रिपोर्ट नहीं भरने वाले कॉलेजों को संयुक्त बीएड परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा. इसके आधार पर पहले भी कई कॉलेजों को संयुक्त परीक्षा में शामिल होने से रोका जा चुका है. इधर, बीएड अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार को प्राइवेट बीएड कॉलेजों पर लगाम लगाना चाहिए. क्योंकि, कॉलेज वाले अच्छे शिक्षकों की नियुक्ति नहीं करते हैं और पैसे अक्सर निर्धारित फीस से ज्यादा लेते हैं. ऐसे में अगर इनकी मान्यता रद्द की गई है तो यह एनसीटीई का अच्छा फैसला है.


ये भी पढ़ें- Bihar News: पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, कहा- 24 घंटे में सरेंडर करो नहीं तो चलेगा बुलडोजर, पत्रकार हत्याकांड से जुड़ा है मामला