बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में पुलिस पत्रकार सुभाष कुमार हत्याकांड (Journalist Subhash Kumar Murder) में तीन आरोपियों के यहां बुलडोजर चलाने की तैयारी में है. 24 घंटे का वक्त दिया है कि वे तीनों सरेंडर नहीं करते हैं तो घर पर बुलडोजर चला दिया जाएगा. बीते गुरुवार की शाम पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है. अभी तक सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.


न्यायालय के आदेश पर गुरुवार को पुलिस ने डॉग स्क्वायड के सहारे विभिन्न जगहों पर छापेमारी की. आरोपी रोशन कुमार, पीयूष कुमार और नितेश कुमार के घर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 24 घंटे का अगर सभी आरोपी सरेंडर नहीं करते हैं तो वैसी स्थिति में कुर्की जब्ती के साथ-साथ उनका घर भी तोड़ा जाएगा. इधर, बेगूसराय में सुभाष कुमार की हत्या के विरोध में पत्रकारों और विभिन्न राजनीतिक दल के लोगों के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें- लंदन से लौटे तेजस्वी, CBI रेड पर कहा- जब तक संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग होता रहेगा तब तक हमारे यहां छापे पड़ते रहेंगे


भोज खाकर वापस लौटने के वक्त हुई थी हत्या


बता दें कि 20 मई को परिहारा थाना क्षेत्र के सांखो गांव में अपराधियों ने पत्रकार सुभाष कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में अब तक बाबुल कुमार नाम के अपराधी ने न्यायालय में सरेंडर किया है. वहीं सांखो गांव के नितेश कुमार, खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के रानी सकरपुरा निवासी नामजद आरोपी रौशन कुमार और पीयूष कुमार फरार हैं. सुभाष एक यूट्यूब चैनल के लिए काम करता था. 20 मई को वह गांव के ही एक आयोजन से भोज खाकर अपने परिवार के साथ वापस लौट रहा था. इसी क्रम में अपराधियों ने अंधाधुंध गोली चला दी जिससे घटनास्थल पर ही सुभाष की मौत हो गई थी.


यह भी पढ़ें- JDU के राज्यसभा उम्मीदवार को लेकर सस्पेंस खत्म होने की उम्मीद, पार्टी के 'त्रिदेव' की हुई 45 मिनट तक मुलाकात