नालंदा: बिहार के नालंदा में सरस्वती मां की मूर्ति विसर्जन के दौरान भारी हंगामा हुआ है. शनिवार को नर्तकी के ठुमके पर हुए विवाद के बाद कई राउंड फायरिंग कर दी गई की गई है जिसमें दो लोगों को गोली लगी है. मामला नूरसराय थाना अंतर्गत मकनपुर गांव के देवी स्थान के पास का है. गोली चलने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. जिनको गोली लगी उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन में बवाल


बताया जाता है कि शनिवार की रात मां सरस्वती की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान नर्तकी के ठुमके पर फायरिंग की गई है. फायरिंग में दो लोगों को गोली लगने से जख्मी हालत में भर्ती कराया गया है. जख्मी लोगों की पहचान मिथिलेश प्रसाद के पुत्र राजीव कुमार और रामचंद्र प्रसाद के पुत्र सन्नी कुमार के रूप में हुई है. उनको इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है. मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने वहां मौजूद सभी लोगों से पूछताछ की है.


नर्तकियों के डांस पर बवाल


ग्रामीणों की मानें तो मूर्ति विसर्जन जुलूस में डीजे की धुन पर नर्तकियों का डांस चल रहा था. इसी दौरान युवकों का आपस में विवाद हो गया और अचानक फायरिंग होने लगी. फायरिंग के साथ साथ दो गुटों में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे जिससे भगदड़ मच गया. इसी दौरान गोली लगने से दो युवक जख्मी हो गए. थानाध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. विसर्जन जुलूस में नर्तकियों के डांस के दौरान घटना हुई है. फिलहाल दोनों जख्मी का इलाज किया जा रहा है. गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है. लोगों पर नजर रखी जा रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में फिर मौसम लेगा करवट, शहरों में बढ़ी ठंड तो लुढ़का तापमान, कोहरे को लेकर अलर्ट