पटना: बिहार में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. शनिवार से ही पटना समेत कई शहरों के तापमान तेजी से लुढके हैं. कुल मिलाकर सूबे में एक बार फिर ठंड लौटने वाली है. रविवार को पटना समेत कई शहरों में सुबह-सुबह घने कोहरे छाए हैं. साथ ही ठंडी हवाएं भी चल रही हैं. शुक्रवार तक हालांकि मौसम ठीक था. धूप अभी भी बरकरार है, लेकिन ठंडी हवा के चलते मौसम सर्द बना हुआ है. इधर, मौसम विभाग ने सर्दी के थर्ड वेव को लेकर सावधानी बरतने की बात कही है.

Continues below advertisement

अगले पांच दिनों तक ठंड

विभाग की मानें तो 30 और 31 जनवरी को दक्षिण और पश्चिम बिहार में बारिश होने की संभावना है. अनुमान लगाए जा रहे कि फरवरी की शुरुआत में ठंड बढ़ जाएगी. हालांकि इसका असर थोड़ा अभी से ही दिखने लगा है. एक फरवरी से सर्दी बढ़ सकती है जिसका असर माघ पूर्णिमा यानी पांच फरवरी तक देखने को मिलेगा. फिर धीरे-धीरे सर्दी खत्म हो जाएगी. बीते 24 घंटे की बात करें तो राजधानी पटना में शनिवार को अधिकतम तापमान में तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. पटना में अधिकतम तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गय़ा है. राजधानी के तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट है.

Continues below advertisement

कई जिलों के तापमान में गिरावट

विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों तक ठंड और कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. रविवार को यहां 13 डिग्री के आसपास न्यूनतम तापमान हो सकता है. बीते 24 घंटे में कुछ जिलों को छोड़ कर सभी जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. अररिया, सुपौल, सहरसा, किशनगंज, फारबिसगंज, पूर्णिया और सबौर को छोड़ सभी जिलों के तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट दर्ज है. इधर, भागलपुर में शनिवार को न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री दर्ज किया गया है.