मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में रविवार (2 जुलाई) की रात एक प्रॉपर्टी डीलर को बदमाशों ने गोली मार दी. घटना मनियारी थाना क्षेत्र के माधोपुर की है. ऐसा कहा जा रहा है कि एक निर्माणाधीन मकान में पार्टी हुई थी. यहीं प्रॉपर्टी डीलर राजीव कुमार सिंह को बदमाशों ने गोली मार दी. स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया. प्रॉपर्टी डीलर की हालत गंभीर बताई जा रही है. यहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.


गोलीबारी की घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर सदर थाना और मनियारी थाने की पुलिस पहुंची. मामले में स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की. घटना को लेकर सामने आ रहा है कि निर्माणाधीन मकान के पास ही एक जमीन को लेकर पूर्व में भी विवाद हुआ था. अब गोलीबारी की घटना हुई है. हालांकि घटना को लेकर वजह साफ नहीं हुई है. निर्माणाधीन मकान से खून के धब्बे मिले हैं.


मझौली धर्मदास का रहने वाला है प्रॉपर्टी डीलर


बताया जा रहा है कि घायल प्रॉपर्टी डीलर मूल रूप से सदर थाना क्षेत्र के मझौली धर्मदास का रहने वाला है. बता दें कि माधोपुर का इलाका हाल के दिनों में कई विवादों में शामिल रहा है. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कहा तो यह भी जा रहा है शराब की पार्टी हो रही थी. हालांकि इसको लेकर अभी प्रशासन की ओर से कोई बयान नहीं आया है.


जल्द होगा मामले का खुलासा


इस पूरे मामले में पश्चिमी डीएसपी अभिषेक आनंद ने कहा कि मनियारी थाना क्षेत्र में गोलीबारी की घटना हुई है. एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली लगी है. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच कर रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा.


यह भी पढ़ें- Maharashtra NCP Crisis: ...तो एनसीपी में इस कारण हुआ विद्रोह? सुशील मोदी ने बताई वजह, CM नीतीश के लिए कही बड़ी बात