Muzaffarpur Crime News: मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने एक ठेकेदार की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना सोमवार (13 मई) सुबह की है. कई राउंड गोली चलाए जाने की खबर है. हालांकि फायरिंग में ठेकेदार के सीने में एक गोली लगी. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. एक तरफ आज पीएम मोदी (PM Modi) की मुजफ्फरपुर में सभा है तो दूसरी ओर इस तरह की आपराधिक घटना से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. यह घटना सकरा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.


गंभीर हालत देख निजी अस्पताल में किया गया रेफर


ठेकेदार का नाम मनोज राय है जो सकरा थाना क्षेत्र के मछही गांव का रहने वाला था. गोली की आवाज को सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे. गंभीर रूप में जख्मी ठेकेदार को इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर हालत को देखते हुए शहर के निजी अस्पताल में रेफर किया गया. इलाज के दौरान ठेकेदार की मौत हो गई. घटना के पीछे की वजह सामने नहीं आई है.


मॉर्निंग वॉक के दौरान ठेकेदार को मारी गई गोली


घटना के संबंध में बताया जाता है कि ठेकेदार मनोज राय को सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान गोली मारी गई है. बाइक सवार दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. सूचना पर पहुंची सकरा थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. ठेकेदार को एक गोली सीने में लगी है जबकि मौके से कई खोखा बरामद हुआ है.


घटना को लेकर पुलिस कर रही मामले की जांच


ठेकेदार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल मौके पर पहुंचे. मामले की जांच की. आसपास और स्थानीय लोगों से पूछताछ की. घटनास्थल से पुलिस को दो खोखा और दो जिंदा कारतूस मिले हैं. कहा कि घटना की जांच की जा रही है. 


यह भी पढ़ें- Bihar News: औरंगाबाद में कुएं में गिरकर किशोर की मौत, आरोप- पुलिस के डर से भागा तो गिरा, लोगों ने थाना घेरा