PM Modi Road Show in Patna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (12 अप्रैल) को बिहार की राजधानी पटना में रोड शो किया. इस भव्य रोड शो को देखने के लिए सड़क पर लाखों की संख्या में लोग पहुंचे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य रोड शो में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया. मुस्लिम महिलाएं भी अपने पारंपरिक पोशाक में रोड शो में शामिल हुईं. प्रधानमंत्री की आरती उतारी. यह पूरा नजारा देखने लायक था.


'मोदी सरकार में मुस्लिम सबसे महफूज'


प्रधानमंत्री का रोड शो शुरू होने से पहले ही मुस्लिम महिलाएं सड़कों पर उतर आई थीं. मुस्लिम महिलाएं दावा करती नजर आईं कि मोदी सरकार में मुस्लिम सबसे महफूज हैं. बता दें कि करीब दो किलोमीटर का रोड शो था और इसकी शुरुआत भट्टाचार्य मोड़ से हुई थी. यहीं पीएम मोदी का पहले स्वागत हुआ. फिर धीरे-धीरे रोड शो करते हुए पीएम मोदी आगे पिरमुहानी की तरफ बढ़े.


तीन तलाक के समाप्त होने पर हुईं खुश


रोड शो में शामिल बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने कहा कि रोड शो में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने हिस्सा लिया. इन महिलाओं ने प्रधानमंत्री की तस्वीर की आरती उतारी. उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि तीन तलाक के समाप्त होने के लिए मुस्लिम महिलाएं पीएम मोदी को धन्यवाद देती नजर आईं. आज सभी विकास योजनाएं सभी धर्मों के लोगों के लिए चल रही हैं.


उद्योग भवन जाकर समाप्त हुआ रोड शो


दानिश इकबाल ने कहा कि मुस्लिम महिलाएं रोड शो में प्रधानमंत्री से रूबरू होने पहुंची थीं. प्रधानमंत्री मोदी पटना हवाईअड्डे से राजभवन पहुंचे, उसके बाद उन्होंने रोड शो किया. यह रोड शो भट्टाचार्य मोड़ से शुरू होकर उमा सिनेमा, कदमकुआं, साहित्य सम्मेलन, ठाकुरबाड़ी रोड होते हुए उद्योग भवन तक पहुंचा. यहां से रोड शो समाप्त हो गया. इस रोड शो में बीजेपी के वरिष्ट नेताओं के साथ-साथ सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हुए.


यह भी पढ़ें- PM Modi Road Show in Patna: पीएम मोदी की झलक पाने के लिए बेताब दिखे पटना वासी, तस्वीरों में देखिए समर्थकों की दीवानगी