मुजफ्फरपुर: आरजेडी नेता तुलसी राय (RJD Leader Tulsi Rai) के अपहरण मामले में फंसे साहेबगंज के बीजेपी विधायक राजू सिंह (BJP MLA Raju Singh) की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. मुजफ्फरपुर कोर्ट ने अपहरण मामले में साहेबगंज विधायक राजू सिंह के खिलाफ वारंट जारी करने के बाद अब तक गिरफ्तारी नहीं होने की वजह से कुर्की का आदेश दिया है. शुक्रवार (16 जून) को पुलिस ने कुर्की जब्ती को लेकर बीजेपी विधायक राजू सिंह के घर पर इश्तेहार चस्पा किया.


बीजेपी विधायक के घर के बाहर ढोल नगाड़ों के साथ पुलिस पहुंची. घर के बाहर इश्तेहार चिपकाया और पेश होने की चेतावनी दी. घटना के संबंध में हेडक्वार्टर डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि पारू कांड संख्या 231/23 में न्यायालय के आदेश के बाद राजू सिंह समेत सभी छह आरोपियों के खिलाफ इश्तेहार चिपकाया गया है. अगर आगे गिरफ्तारी नहीं होती है तो कुर्की की जाएगी.


क्या है पूरा मामला?


बीजेपी विधायक राजू सिंह पर आरजेडी नेता तुलसी राय के अपहरण करने का आरोप है. विधायक पर कोल्ड स्टोरेज पर ले जाकर मारपीट का आरोप लगाया गया था. पारू थाने में केस दर्ज है. इसके बाद पुलिस हरकत में आई थी और राजू सिंह के खिलाफ कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने राजू सिंह के पटना और मुजफ्फरपुर स्थित आवास पर छापेमारी की थी. इसके बाद से वो फरार चल रहे हैं.


छापेमारी के बाद पुलिस ने विधायक के यहां से दो वाहन को भी जब्त किया था. इस मामले में कोर्ट से राजू सिंह को राहत मिलती नहीं दिख रही है. फरार राजू सिंह ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपनी बात रखी थी.


'...तो ये गलती बार-बार होगी'


राजू सिंह ने फेसबुक पर लिखा- "मैं रहूं या न रहूं साहेबगंज सुरक्षित रहना चाहिए. साहेबगंज के हक और हुकूक के लिए लड़ना अगर गलत है तो ये गलती बार-बार होगी हजार बार होगी...! साहेबगंज की सम्मानित जनता को मेरा नमस्कार. साहेबगंज के एक-एक व्यक्ति के मान-सम्मान की लड़ाई हम लड़ते रहे हैं! जिसका परिणामस्वरूप हमने स्व. मनन बाबू, भोला बाबू जैसे अभिभावकों को खोया है!"


यह भी पढ़ें- नीतीश के साथ-साथ अब तेजस्वी का भी प्रशांत किशोर ने बताया 'फ्यूचर', आने वाले चुनाव में क्या होगा? PK से जानिए