आरा: नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मोड़ के पास भीषण सड़क हादसे में शुक्रवार (16 जून) की दोपहर पिता-पुत्र की मौत हो गई. दोनों बाइक पर सवार थे. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. मृतकों की पहचान बड़हरा थाना क्षेत्र के चातर गांव निवासी 48 वर्षीय शिव रतन प्रसाद और उनके पुत्र आकाश कुमार (27 वर्ष) के रूप में की गई है. दोनों को एक ट्रैक्टर चालक ने कुचल दिया. मौके पर ही पिता की मौत हो गई जबकि पटना जाने के क्रम में आकाश की मौत हो गई.


घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक शिव रतन प्रसाद टीबी की बीमारी से ग्रसित थे. इसके कारण शुक्रवार की सुबह वह अपने बेटे आकाश कुमार के साथ बाइक से बक्सर जिले के प्रताप सागर गांव इलाज कराने गए थे. दोपहर में जब दोनों दवा लेकर अपने गांव चातर लौट रहे थे तो इसी दौरान चंदवा मोड़ के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर के चालक ने उन्हें रौंद दिया.


पटना जाने के दौरान रास्ते में हुई लड़के की मौत


मृतक शिव रतन प्रसाद के भाई शिव शंकर सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह डॉक्टर के पास दोनों प्रताप सागर गए थे. उनके भाई शिव रतन प्रसाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उनका भतीजा आकाश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया. यहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया था. सूचना पाकर परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे. अभी आकाश को इलाज के लिए पटना ले जा रहे थे कि उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.


घर का इकलौता चिराग था आकाश


घर में एक साथ दो-दो मौत के बाद परिवार टूट गया है. बताया जाता है कि आकाश घर का इकलौता चिराग था. आकाश का एक बेटा है जिसकी उम्र डेढ़ साल है. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. दोनों शव का पोस्टमार्टम करवाया.


यह भी पढ़ें- Supaul News: सुपौल में जमीन बेच कर कर्ज चुकाने जा रहा था शख्स, रास्ते में हथियार के बल पर बदमाशों ने लूट लिए रुपये