Munger News: अपने एक दिवसीय राजनीतिक दौरे 'बदलो बिहार' के तहत पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह मुगेर जिले के हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के खंड बिहार पहुंचे. यहां पर वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे. उन्होंने नीतीश कुमार को डूबता हुआ जहाज बता दिया. जानकारी हो कि एक समय में आरसीपी सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सबसे करीबी नेता माने जाते थे.


जिला प्रशासन ने बढ़ाया कार्यक्रम का समय


सोमवार (13 फरवरी) को मुंगेर से लगभग 40 किलोमीटर दूर हवेली खड़गपुर प्रखंड के खंड बिहार बेसिक स्कूल के मैदान में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने अपने 'बदलो बिहार'अभियान की शुरूआत की. दरअसल यहां पर उनका कार्यक्रम सुबह 11 बजे से ही था. लेकिन, रविवार को ही जिला प्रशासन ने कार्यक्रम के समय को आगे बढ़ा दिया था. जिला प्रशासन का कहना था कि 11 बजे कार्यक्रम शुरू होने से स्कूल में पढ़ाई बाधित होगी. जिला प्रशासन के इस कदम के बाद कार्यक्रम का समय बदलकर स्कूल के बंद होने के बाद शाम चार बजे कर दिया गया. 


बदलो बिहार अभियान की शुरूआत


इस दौरान कार्यक्रम में लगभग एक हजार लोगों की मौजूदगी के बीच आरसीपी सिंह ने अपने 'बदलो बिहार' अभियान की शुरूआत की. इस दौरान आरसीपी सिंह ने कह कि राज्य की सरकार और जिला प्रशासन नहीं चाहती थी कि यह अभियान चले. इस कारण कार्यक्रम को रद्द करवाने के कई उपाय भी किए गए. लेकिन, सभी असफल हो गये. इस आरसीपी सिंह ने स्पष्ट किया कि हम किसी पार्टी के साथ जाएं या न जाएं, महागठबंधन के साथ तो नहीं जाएंगे. जब बिहार में एनडीए की सरकार थी, तब ऐसा नहीं होता था, आज देखिए कैसे कपड़फोड़ी हो रही है.


कप्तान की गलती के कारण डूबा जहाज- आरसीपी


अपने संबोधन के दौरान आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार डूबते हुए जहाज हैं, जिससे हम निकल चुके हैं. उन्होंने कहा कि जहाज के डूबने का कारण उसके कप्तान की ही गलती है. मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा पर भी उन्होंने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की ये समाधान यात्रा नहीं, पटना छोड़ने की जुगाड़ यात्रा है. पटना रहेंगे तो उन्हें परेशानी झेलनी होगी. इससे बचने के लिए वे यात्रा कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: Bihar Politics: गुलाम रसूल बलियावी के बयान पर BJP का निशाना, कहा- ये भारतीय सेना के खिलाफ