पटना: बिहार में कुढ़नी उपचुनाव (Kurhani By Election 2022) में भले ही विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) कुछ खास रंग नहीं दिखा पाई, लेकिन वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) हारने के बाद भी मतदातओं का आभार जताने कुढ़नी जाएंगे. मुकेश सहनी शनिवार को मतदाताओं का आभार जताने कुढ़नी जाएंगे. इस क्रम में वे बाबा केवल महाराज मंदिर भी जाएंगे और पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लेंगे.


मुकेश सहनी जताएंगे जनता का आभार


वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने शुक्रवार को कहा कि कुढ़नी उपचुनाव में भले ही हमारी हार हुई हो, लेकिन हमारे कार्यकर्ता हतोत्साहित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वीआईपी पार्टी ही संघर्ष के लिए बनी है और आगे भी संघर्ष करेगी. उन्होंने बताया कि आगामी चुनावों के लिए पार्टी ने तैयारी प्रारंभ कर दी है. प्रवक्ता ने कहा कि कुढ़नी उपचुनाव में वीआईपी तीसरे नंबर पर रहते हुए पार्टी को करीब 10 हजार मत मिले. शनिवार को पार्टी प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी कुढ़नी जाएंगे. सहनी पहले बाबा केवल महाराज मंदिर जाएंगे जहां पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. इसके बाद वे इस चुनाव में जनता के मिले आशीर्वाद के लिए आभार जताने जनता से मिलेंगे. उन्होंने कहा इस दौरान वीआईपी कार्यकर्ता लोगों  के बीच लड्डू बांटकर जश्न मनाएंगे.


आठ नवंबर को आया था परिणाम


बता दें कि पांच दिसंबर को कुढ़नी उपचुनाव की वोटिंग हुई थी जिसका परिणाम आठ दिसंबर को आया था. बीजेपी के केदार गुप्ता ने जेडीयू के मनोज कुशवाहा को 3,645 मतों से हराकर विजयी हासिल की. इसमें वीआईपी पार्टी को भी 10 हजार मत मिले. जबकि बीजेपी को 76,653 वोट्स मिले. जेडीयू को 73,008 वोट्स मिले हैं. जेडीयू की हार के बाद नीतीश कुमार को लगातार घेरा जा रहा. वहीं मुकेश सहनी हारने के बाद भी आश्वस्त हैं और जनता का आभार जताने के लिए कुढ़नी जाएंगे.


यह भी पढ़ें- Watch: बिहार के 42 साल के शिक्षक ने की 20 साल की छात्रा से शादी, लोगों को याद आई मटुकनाथ और जूली की प्रेम कहानी