पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) शुक्रवार को जी-20 (G-20) सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक में शामिल हुए. इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की. सीएम पटना स्थित एक अणे मार्ग से इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़े. इस दौरान उनके साथ मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, संस्कृति विभाग के सचिव वंदना प्रेयसी व प्रधान सचिव और वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ मौजूद रहे. दो दिन पहले बीजेपी नेता सुशील मोदी (Sushil Modi) ने कहा था कि सीएम नीतीश की पीएम के सामने आने की हिम्मत नहीं है. इसलिए बुलाने पर भी वह बैठक में शामिल नहीं हो रहे.


बीजेपी नेता ने किया था वार


साल 2023 में भारत में जी-20 का शिखर सम्मेलन होने जा रहा. इसे लेकर तैयारियों की समीक्षा की जा रही. प्रधानमंत्री के साथ गृह मंत्री अमित शाह और अन्य लोग भी मौजूद थे. इस दौरान होने वाले शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियों पर चर्चा की गई. बता दें कि बिहार समेत देश भर में 200 से ज्यादा कार्यक्रम इस शिखर सम्मेलन के दौरान होने वाले हैं. इसे लेकर तैयारियों पर समीक्षा की जा रही है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पहले भी इस बैठक में मुख्यमंत्री को शामिल होने के लिए कहा गया था, लेकिन किसी कारण वह इसमें शामिल नहीं हुए. छह दिसंबर को बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने इस बात को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश को घेरा भी था. उनका कहना था कि सीएम नीतीश में प्रधानमंत्री का सामना करने की हिम्मत नहीं है. क्योंकि वो दो बार बीजेपी को धोखा दे चुके हैं.


2023 में शिखर सम्मेलन


सुशील मोदी ने साथ ही साथ यह भी कहा था कि इस बैठक में पूर्व में आरजेडी और जेडीयू से किसी भी नेता ने हिस्सा नहीं लिया था. हालांकि आज शाम पांच बजे हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री शामिल हुए हैं. इस बैठक के दौरान भारत में अगले साल आयोजित होने वाली जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारी और रणनीतियों पर चर्चा की गई. हर स्टेट के सीएम और लोगों से सुझाव मांगे गए हैं. इसकी तैयारियों को लेकर प्रधानमंत्री लगातार बैठक कर रहे और हर राज्यों से इस सम्मेलन को बेहतर तरीके से करवाने का सुझाव ले रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Kaimur News: कैमूर में बच्चों संग सड़क पर उतरीं महिलाएं, कहा- सरकार की कोई योजना नहीं चाहिए, बस करे ये काम