बिहार विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी महागठबंधन ने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस के सीनियर नेता और बिहार चुनाव प्रभारी अशोक गहलोत ने प्रेस कांफ्रेंस में ऐलान किया है कि तेजस्वी यादव इंडिया अलायंस का सीएम फेस होंगे और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी डिप्टी सीएम फेस होंगे. 

Continues below advertisement

इतना ही नहीं, अशोक गहलोत ने यह भी संकेत दिए हैं कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो बिहार में एक से ज्यादा उप मुख्यमंत्री हो सकते हैं. अब अशोक गहलोत के बयान से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर इंडिया अलायंस की सरकार बनने पर एक से ज्यादा उप मुख्यमंत्री होते हैं, तो एक पद कांग्रेस को भी मिल सकता है क्योंकि अभी तक कांग्रेस के खाते में कोई प्रमुख पद आने का ऐलान नहीं किया गया है. 

मुकेश सहनी ने भरी ललकार

प्रेस कांफ्रेंस में वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने NDA पर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "बीजेपी ने हमारी पार्टी को तोड़ा. हमारे विधायक को खरीदा गया. उस समय से हमने संकल्प ले लिया था कि जब तक बीजेपी को तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं. वो समय अब आ चुका है. बिहार में हम अपनी सरकार बनाएंगे. इस बार महागठबंधन काफी मजूबत है. हम मजबूती के साथ महागठबंधन में रहकर बिहार में सरकार बनाएंगे और बीजेपी को यहां से बाहर निकाल देंगे."

Continues below advertisement

इसी के साथ मुकेश सहनी ने स्पष्ट रूप से कहा कि महागठबंधन में एकता है और सभी दल पूरी मजबूती से चुनाव लड़ने वाले हैं. जानाकरी के लिए बता दें, सीट बंटवारे के समय वीआईपी चीफ मुकेश सहनी अपनी पार्टी को मिली सीटों की संख्या से खासा खुश नहीं थे. उस समय भी आशंका जताई जा रही थी कि असंतुष्ट होकर वे महागठबंधन छोड़ सकते हैं. हालांकि, बाद में आरजेडी ने उन्हें मना लिया.