Continues below advertisement

बिहार के बेगूसराय में एक बड़ा हादसा हुआ है, इस हादसे में ट्रेन की चपेट में आने से चार लोगो की ट्रेन से कट कर मौत हो गई है. जिसमें एक महिला एक पुरुष और दो लड़कियां शामिल है. यह हादसा तब हुआ जब एक ही परिवार के सभी लोग काली पूजा का मेला देखकर लौट रहे थे. यह घटना बरौनी कटिहार रेल खंड के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के उमेशनगर स्टेशन के एक ढाला के समीप की है.

इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में मायूसी छा गई है. मरने वालो में साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहूआ गावं के रहने वाले किशुन महतो के लगभग चालीस वर्षीय पुत्र धर्मदेव महतो, मदन महतो की पत्नी, मदन महतो की तेरह वर्षीय पुत्री रौशनी कुमारी, रौशनी कुमारी की माँ और धर्मदेव महतो की चार वर्षीय भगनी बताया जा रहा है. बताया जा रहा है की ये सभी एक ही परिवार के है जो रघुनाथपुर गावं से काली पुजा का मेला देखकर वापस अपने घर रहूआ गावं जा रहे थे तभी यह हादसा ट्रेन की चपेट में आने से हुआ है.

Continues below advertisement

वहीं हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और परिवार के लोगोकी चित्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया है. इस घटना के बाद मौके पर सैकड़ो की संख्या में लोग जमा हो गए. इसके बाद में इसकी सचना पुलिस को दी गई.

रेलवे ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा

यह घटना देर रात 1-1.30 के आसपास की बताई जा रही है. चारों लोग पैदल घर लौट रहे थे, इसी दौरान जब वे बहुआ गांव के पास रेलवे ट्रैक पार करने लगे तभी अप और डाउन दोनों लाइन पर एक साथ ट्रेन आ गई. ये लोग कहीं भाग नहीं पाए, जिससे बरौनी की ओर से आ रही अमरपाली ट्रेन की चपेट में आने से चारों की मौके पर ही मौत हो गई.

शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेजा

इस हादसे पर बरौनी रेल डी एस पी सुबोध कुमार ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें मिली है. शवों का पोस्टमार्टम के लिए रात में ही सदर अस्पताल भेज दिया गया कि और घटना कैसे हुई किसकी चूक है इस संबंध में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

बिहार चुनाव: INDIA अलायंस में बन गई बात! तेजस्वी यादव होंगे विपक्ष का CM चेहरा, जल्द होगा ऐलान