2025 का बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होना है. आज (गुरुवार) नाम वापसी का अंतिम दिन है. इस बीच आरजेडी की नेता रितु जायसवाल (प्रदेश अध्यक्ष, महिला विंग) ने ना सिर्फ अपनी पार्टी के एक प्रत्याशी (स्मिता गुप्ता) पर हलफनामा में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है बल्कि तेजस्वी यादव से निर्णय लेने के लिए कहा है. 

Continues below advertisement

रितु जायसवाल ने गुरुवार (23 अक्टूबर, 2025) की सुबह अपने एक्स पोस्ट में लिखा है, "आदरणीय तेजस्वी जी, पार्टी ने मुझे परिहार से दूर भेजना चाहा, और मैंने बगावत का रास्ता चुना. गलती दोनों तरफ से हुई. परंतु जिस व्यक्ति के कारण यह पूरा विवाद उत्पन्न हुआ, उसने भी एक गंभीर भूल की है."

'कुछ दिनों के बाद उनको सीट गंवानी पड़ेगी'

आगे लिखती हैं, "आरजेडी उम्मीदवार ने अपने नामांकन पत्र के साथ संलग्न चारों एफिडेविट में अपनी उम्र 49 वर्ष अंकित की है, जबकि मतदाता सूची के अनुसार उनकी वास्तविक आयु 43 वर्ष है. यह स्पष्ट रूप से झूठा एफिडेविट है, जिसके कारण उनका नामांकन निरस्त हो जाना चाहिए था. ऐसे प्रत्याशी अगर जीत भी गए, तो कोर्ट में केस चलेगा, और कुछ दिनों के बाद उनको सीट गंवानी पड़ेगी."

पोस्ट के माध्यम से रितु जायसवाल ने कहा है, "परिहार के विकास के लिए यह आवश्यक है कि यहां के वर्तमान विधायक की हार सुनिश्चित की जाए. यहां वर्तमान विधायक और रितु जायसवाल के बीच सीधी टक्कर है और RJD उम्मीदवार की जीत की संभावना नगण्य है. उनकी मौजूदगी केवल वोटों के बिखराव का कारण बनेगी, जिससे वही लोग फिर से जीत जाएंगे जिन्होंने परिहार को पिछले 15 वर्षों से अंधेरे में रखा है."

उन्होंने तेजस्वी यादव को इस पर निर्णय लेने के लिए कहा है. लिखा है, "आज नाम वापसी का अंतिम दिन है. यदि RJD उम्मीदवार अपना नाम वापस ले लें, और मुझे महागठबंधन समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार घोषित किया जाए, तो यह राजनीतिक रूप से समझदारी भरा निर्णय और परिहार की जनता के प्रति आपकी संवेदनशीलता का प्रमाण होगा. निर्णय आपको करना है. परिहार आपको आशा भरी नजरों से देख रहा है. सादर, रितु जायसवाल, निर्दलीय प्रत्याशी, 25-परिहार विधानसभा क्षेत्र."