Pappu Yadav: कांग्रेस नेता पप्पू यादव पोस्ट कर लिखा है कि दिल्ली में बहुत सारी सीट कांग्रेस जीत रही है, क्या कांग्रेस दिल्ली में नंबर 2 पार्टी बनेगी? संगम विहार- हर्ष चौधरी, बदरपुर- अर्जुन भडाना, बवाना- सुरेंद्र कुमार, सीलमपुर- अब्दुल रहमान, मटिया महल- असीम अहमद ख़ान सुल्तानपुर माजरा- जयकिशन. ऐसी 2 दर्जन सीटें हैं, जहां लड़ाई कांग्रेस बनाम बीजेपी है.

पप्पू यादव ने दिल्लीवासियों से की थी ये अपील

दरअसल दिल्ली में इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बीच में बात नहीं बनी तो कांग्रेस वहां अकेले ही चुनावलड़ रही है. इससे पहले प्पपू यादव ने अपनी पोस्ट में दिल्लीवासियों से अपील की थी कि कांग्रेस उम्मीदवारों को जिताएं वही आपका विकास करेगी. पप्पू यादव ने पोस्ट कर लिखा, "भाई अनिल कुमार को भारी मतों से जिताएं पड़पटगंज को नंबर एक विधानसभा बनाएं! याद रखें विकास सिर्फ़ कांग्रेस करेगी, भाई देवेंद्र यादव को भारी मतों से जिताएं याद रखें विकास सिर्फ़ कांग्रेस करेगी. इसके अलावा भाई विनीत यादव को भी भारी मतों से जिताने की अपील की थी. 

आप और बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस का था जोरदार कैंपेन

बता दें कि दिल्ली चुनाव में कई सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. हालांकि आप वहां सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन जिस तरीके से कांग्रेस ने चुनाव से पहले आप और बीजेपी दोनों के खिलाफ जोरदार कैंपेन किया और अपने स्टार प्रचारकों के सहारे पार्टी अच्छी जीत हासिल करने की उम्मीद लगाए है. चुनाव में मतदाताओं के रूझान से भी ऐसा लगता है कि पार्टी को कई सीटों पर जीत मिलेगी. 

ये भी पढ़ेंः पटना में GST और जातीय जनगणना पर गरजे राहुल गांधी, बिहार में फिर की दलितों के हक की बात