Anant Singh: मोकामा गोलीबारी मामले में बाहुबली नेता और पूर्व विधायत अनंत सिंह की जमानत याचिका पर पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. आज (बुधवार) देर शाम तक फैसला आ सकता है. शाम तक पता चल सकता है कि अनंत सिंह बाहर आएंगे या फिर अभी जेल में ही रहेंगे. पिछली बार सुनवाई के समय कोर्ट ने पुलिस ने केस डायरी की मांग की थी.
मोकामा के पंचमहला थाना क्षेत्र में 22 जनवरी को गोलीबारी हुई थी. अनंत सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. वहां से उन्हें 14 दिन की न्यायायिक हिरासत में बेऊर जेल भेजा गया था.
मुकेश पर लगा 60 लाख के गबन का आरोप
मोकामा के पंचमहला में करीब 100 राउंड फायरिंग का दावा किया जा रहा था. हालांकि पुलिस की ओर से 10-20 राउंड की बात कही गई. बताया जा रहा है कि सोनू-मोनू गैंग ने मुकेश सिंह नाम के शख्स के घर पर ताला लगाया था. मुकेश सिंह सोनू-मोनू के ईंट-भट्टे पर काम करता था. उस पर सोनू-मोनू गैंग 60 लाख रुपये के गबन का आरोप लगा रहा है. पैसा नहीं देने पर मुकेश के घर ताला लगाया गया था.
गोलीबारी से थर्रा उठा था गांव
इस पूरे मामले में मुकेश सिंह ने पूर्व विधायक अनंत सिंह से मदद मांगी थी. अनंत सिंह जब अपने समर्थकों के साथ मुकेश के घर का ताला खुलवाने के लिए पहुंचे तो दोनों पक्षों में गोलीबारी होने लगी. इस दौरान अनंत सिंह के एक समर्थक को भी गोली लगी थी. अचानक गोलीबारी से पूरा गांव थर्रा उठा था.
गोलीबारी से गांव में तनावपूर्व माहौल हो गया था. मामले को लेकर पुलिस ने अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग पर एफआईआर दर्ज की है. केस दर्ज होने के बाद सोनू ने भी 24 जनवरी को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था. मोनू अब भी फरार है.
यह भी पढ़ें: पटना में जुटेंगे 16 देशों के सेपक टकरा खेल के खिलाड़ी, 16 से 26 मार्च तक होगा आयोजन, 13 करोड़ होंगे खर्च