2025 के बिहार चुनाव में आरजेडी तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम फेस बताते आ रही है लेकिन कांग्रेस की ओर से खुलकर बयान नहीं आ रहे हैं. मंगलवार (16 सितंबर, 2025) को सीधे तेजस्वी यादव से इसको लेकर सवाल किया गया. तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे पर अपना नाम सीधे तौर पर नहीं लिया. उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन में कोई कंफ्यूजन नहीं है. बिहार की मालिक जनता है और वही मुख्यमंत्री बनाती है. 

Continues below advertisement

तेजस्वी यादव ने कहा, "इस बार वे बदलाव चाहते हैं. आप बिहार के किसी व्यक्ति से जाकर पूछिए कि वे किसे (मुख्यमंत्री के तौर पर) देखना चाहते हैं, जवाब मिल जाएगा... लेकिन हमारे गठबंधन में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं है और समय आने पर इसकी घोषणा कर दी जाएगी."

'नीतीश कुमार बिहार संभालने की स्थिति में नहीं'

दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एनडीए में बने रहने का आश्वासन दिए जाने पर कहा, "उसी पूर्णिया में उन्होंने (नीतीश कुमार) हमारे साथ भी साझा रैली की थी... वे कल जो बातें कह रहे थे, वही बातें वो उस रैली में हमारे साथ भी बैठकर कर रहे थे... अब उन्हें (INDIA गठबंधन में) शामिल कौन कर रहा है? अब तो भाजपा के लोग ही उन्हें भगाना चाहते हैं... हम उनका सम्मान करते हैं लेकिन अभी वे बिहार संभालने की स्थिति में नहीं हैं."

Continues below advertisement

बता दें कि आज (मंगलवार) से तेजस्वी यादव 'बिहार अधिकार यात्रा' पर निकले हैं. उन्होंने इस यात्रा पर कहा, "ये सरकार लाठी-डंडे की सरकार है इसलिए जनता कह रही है, '2025! बहुत हुए नीतीश'... लोग इस NDA सरकार से त्रस्त हो चुके हैं." 

इस बार परिवर्तन के मूड में जनता: तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि यह यात्रा बिहार के अधिकार की यात्रा है. हम लोग जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा पहुंच रहे हैं. जनता इस बार परिवर्तन के मूड में है. हम जहां पर भी जा रहे हैं वहां जनता कह रही है कि भ्रष्टाचार और अपराध बढ़ गया है. किसी भी कीमत पर हमारा लक्ष्य रहेगा कि हम अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बिहार के लोगों को दें.