Waqf Amendment Bill Protest: आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रमुख और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर जारी मुस्लिम संगठनों के विरोध प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए सरकार पर हमला किया. बुधवार (26 मार्च, 2025) को उन्होंने पटना में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिसके अधिकारों पर अतिक्रमण होगा, हमला होगा वो अपने अधिकारों की रक्षा के लिए मैदान में उतरेगा.

'लोकतंत्र में संविधान में विरोध करने का अधिकार दिया है'

सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा, "हम जन वर्गों की राजनीति करते हैं बहुजन समाज की, कमजोर वर्गों की, उनके अधिकारों पर हमले हो रहे हैं, हमलों को रोकने के लिए लोकतंत्र में संविधान में विरोध करने का अधिकार दिया है. उसी के प्रयोग करने के लिए आज हमलोग यहां आए हैं." 

'जिस पर हंसी भी आती है और ये भी एहसास भी होता है...'

चंद्रशेखर आजाद ने आगे कहा कि उनके (मुस्लिमों के) कब्रिस्तान, उनके ईदगाह, उनके खानकाह, उनकी जो विरासत है उनको छीनकर फिर थमाने की बात सरकार करती है, एक ऐसा मजाक है जिस पर हंसी भी आती है और ये भी एहसास भी होता है कि सरकार जो है किस तरह से मजाक उड़ाने का काम करती है.

जंगलराज का अंत सुनिश्चित: बोले सांसद चंद्रशेखर आजाद

बिहार में हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर चंद्रशेखर आजाद ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि कितनी घटनाएं, रेप और हत्या यहां एससी-एसटी और ओबीसी के साथ होती है. जिस तरह का जंगलराज है, उस जंगलराज का अंत सुनिश्चित है. बिहार में इस साल (2025) विधानसभा का चुनाव है. इससे जुड़े एक सवाल के जवाब में चंद्रशेखर आजाद ने कहा, "आजाद समाज पार्टी लगातार चुनाव पर काम कर रही है. हमारे प्रदेश अध्यक्ष और उनकी टीम सब लोग मैदान में है. बहुत जल्द हम लोग रणनीति को सामने रखेंगे."

यह भी पढ़ें- जीतन राम मांझी का विवादित बयान, वक्फ बोर्ड बिल के खिलाफ धरना देने वालों को बताया कठमुल्ला