Waqf Amendment Bill: पटना में कई मुस्लिम संगठन आज (बुधवार) वक्फ बोर्ड बिल के खिलाफ धरना दे रहे हैं. गर्दनीबाग में सभी एक जुट हुए हैं. इस बीच इस प्रदर्शन को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) का एक विवादित बयान सामने आया है. जीतन राम मांझी ने पत्रकारों से सवाल के जवाब में कहा कि धरना देने वाले कठमुल्ले हैं.
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इस धरना-प्रदर्शन को गलत बताया. कहा कि ये लोग राजनीति कर रहे हैं. धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले लोग हैं. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सर्वधर्म समभाव की बात करते हैं. अब जीतन राम मांझी की ओर से दिए गए विवादित बयान के बाद विपक्ष की ओर से सियासत तेज हो सकती है. देखना होगा कि इस पर आरजेडी, कांग्रेस और अन्य तमाम दलों की ओर से क्या प्रक्रिया आती है.
आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने क्या कहा?
उधर आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि वक्फ बिल के खिलाफ जो विरोध हो रहा है हम उसके साथ हैं. क्योंकि यह देश हिंदू-मुस्लिम सिख-ईसाई सबका है. जो लोग ये बिल लाए वो देशद्रोही थे. आजादी के दिनों में अंग्रेजों का साथ देने वाले लोग हैं. आज अपने आप को हिंदू साबित करने का प्रयास कर रहे हैं.
पत्रकारों से बातचीत के क्रम में विधायक भाई वीरेंद्र ने आगे कहा कि जनता धीरे-धीरे जान गई है कि अंग्रेजों के ये दलाल रहे हैं. भगत सिंह जैसे सूर्यवीर को अगर किसी ने फांसी दिलाई, मुखबिरी का काम किया, वो आरएसएस और जनसंघ के लोगों ने किया है. जिसे ये लोग नेता मानते हैं नाथू राम गोडसे, जिसने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या की, उसी के खानदान के ये लोग हैं. इसलिए इनसे उम्मीद नहीं है. जो मुस्लिम संगठन है उसके साथ हम लोग खड़े हैं. मुस्तैदी के साथ खड़े हैं.
यह भी पढ़ें- पटना में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन, गर्दनीबाग में जुटे AIMPLB समेत कई मुस्लिम संगठन