Bihar Assembly Budget Session 2025: बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बुधवार (26 मार्च) को सदन में वक्फ विधेयक को लेकर विपक्ष के विधायकों ने जोरदार हंगामा किया. महागठबंधन के विधायक वेल में पोस्टर लेकर पहुंच गए. विधेयक वापस लेने की मांग करने लगे. 'नीतीश कुमार चुप्पी तोड़ो' का नारा लगाने लगे. भारी हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने चेतावनी दी लेकिन विपक्ष के विधायक सुनने को तैयार नहीं थे. इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
'मुसलमानों को निशाना बनाना बंद करो'
इस पूरे हंगामे के वक्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सदन में ही थे. विपक्ष के विधायकों ने हंगामा करते हुए कहा, "मुसलमानों को निशाना बनाना बंद करो". महागठबंधन के विधायकों के हंगामे को देखते हुए मार्शलों को रिपोर्टर टेबल की सुरक्षा में लगाया.
'दो दिन अंतिम है तो क्यों ऐसा कर रहे?'
हालांकि स्पीकर नंदकिशोर यादव ने काफी समझाने की कोशिश की. नंदकिशोर यादव ने कहा कि स्थान पर जाकर अपनी बात कहिए. दो दिन अंतिम है तो क्यों ऐसा कर रहे हैं? शून्यकाल में अपनी बात कहिएगा. विधानसभा के स्पीकर यह सब कहते रहे लेकिन विपक्ष के विधायक मानने को तैयार ही नहीं थे. तब जाकर विधानसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
28 मार्च को नहीं होगी सदन की कार्यवाही
उधर शुक्रवार (28 मार्च, 2025) को आयोजित बिहार विधानसभा की बैठक नहीं होगी. संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने सदन में यह प्रस्ताव लाया. सदन में प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया. इस तरह से शुक्रवार को सदन की कार्यवाही नहीं होगी. 27 तारीख को ही विधानसभा की कार्यवाही खत्म हो जाएगी.
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा पोर्टिको में भी वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ महागठबंधन के विधायकों पोस्टर-बैनर लेकर प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार और नीतीश के खिलाफ नारेबाजी की. इस विधेयक को काला कानून बताया जा रहा है. असंवैधानिक बताया जा रहा है. वापस लेने की मांग की जा रही.
यह भी पढ़ें- Nitish Kumar: CM नीतीश कुमार की पार्टी को बड़ा झटका! आज PK का दामन थामने जा रहा ये दिग्गज नेता