गयाजी के रहने वाले बिहार 'माउंटेन मैन' दशरथ मांझी के बेटे ने सांसद राहुल गांधी के प्रति आभार व्यक्त किया है. उनका कहना है कि कांग्रेस नेता ने उन्हें बिना कहे एक पक्के का मकान बनवा कर दिया है, वो भी एक महीने में. हाल ही में उन्हें घर की चाबी भी सौंप दी गई है, जिसे लेकर वो काफी खुश नजर आए. 

भागीरथ मांझी ने क्या कहा? 

'माउंटेन मैन' दशरथ मांझी के बेटे, भागीरथ मांझी ने कहा, "... जब मैं राहुल गांधी से मिला, तो मैंने राहुल गांधी से कहा कि वे आकर उस रास्ते को देखें जो मेरे पिता ने हथौड़े और छेनी से बनाया था. उन्होंने (राहुल गांधी) कभी नहीं कहा कि वे हमारे लिए घर बनवाएंगे. हमें बाद में इस बारे में पता चला. उन्होंने एक महीने में घर तैयार कर दिया. बाद में, उन्होंने गया दौरे के दौरान घर की चाबियां सौंप दीं. हम राहुल गांधी के बहुत आभारी हैं."

भागीरथ मांझी के घर गए थे राहुल गांधी

भागीरथ मांझी ने बताया कि कुछ दिन पहले राहुल गांधी उनके घर आए थे और उन्होंने उनका घर देखा था. इसके बाद राहुल गांधी के आदमी लखनऊ से घर बनाने का सामान लेकर आए. भागीरथ मांझी ने कहा कि घर राहुल गांधी ने बनवा कर दिया है. इसमें बिजली-पानी की भी पूरी व्यवस्था है. पांच कमरों का पक्का मकान है. 

भागीरथ मांझी का ये भी कहना है कि राहुल गांधी ने उन्हें विधायक बनने के लिए चुनाव लड़ने को कहा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने मुझे टिकट देने का आश्वासन दिया है. भागीरथ मांझी विधायक बनने के लिए चुनाव लड़ना चाहते हैं. अब उन्हें राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी से टिकट का इंतजार है. 

ये भी पढे़ं: Rohtas Crime: रोहतास में 2 लाख के लिए प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या! शादीशुदा आशिक का खौफनाक सच