बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है. मुजफ्फरपुर के बोचहांं विधानसभा क्षेत्र में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान बड़ा बवाल देखने को मिला. राज्यसभा सांसद धर्मशिला गुप्ता ने मंच से संबोधन करते हुए गलती से निर्दलीय पूर्व विधायक बेबी कुमारी को जीत की अग्रिम बधाई दे दी. यह सुनते ही भाजपा कार्यकर्ताओं और पार्टी प्रत्याशी के समर्थकों में भारी आक्रोश फैल गया.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंच पर ही जोरदार हंगामा शुरू कर दिया और नाराजगी जताई. मंच पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. माहौल बिगड़ता देख और मौके की नजाकत को समझते हुए सांसद धर्मशिला गुप्ता ने माफी मांगते हुए कहा, ''यह जुबान फिसलने की वजह से हुआ, उनका मकसद भाजपा प्रत्याशी को ही आशीर्वाद देने का था.
धर्मशीला गुप्ता की सफाई के बाद भी शांत नहीं हुए कार्यकर्ता
हालांकि धर्मशीला गुप्ता की सफाई के बाद भी बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच गुस्सा शांत नहीं हुआ और काफी देर तक हंगामा होता रहा. सम्मेलन के दौरान हुई इस चूक ने पार्टी की अंदरूनी खींचतान को भी उजागर कर दिया.
केंद्र और बिहार सरकार के कार्यों को लेकर चर्चा
राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने बोचहांं विधानसभा क्षेत्र में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने और केंद्र के साथ साथ बिहार सरकार के कार्यों पर हुई चर्चा को लेकर जानकारी दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''आज मुजफ्फरपुर जिले के बोचहांं विधानसभा के NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित होकर उपस्थिति कार्यकर्ताओं के बीच केन्द्रीय एवं बिहार सरकार के कार्यों की चर्चा की.''
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा समेत कई नेता हुए शामिल
मुजफ्फरपुर के बोचहांं विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में एनडीए के कई नेता मौजूद रहे. बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा भी उपस्थित रहे. इस सम्मेलन को बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, एवं पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने भी सम्बोधित किया. बता दें कि बिहार में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं और इसी के मद्देनजर सभी पार्टियां अपनी सियासी जमीन मजबूत करने में जुटी है.