रोहतास जिले में प्रेम-प्रसंग से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला मंगलवार को सामने आया है. युवती की हत्या उसके प्रेमी ने कर दी. मृतका की मां ने आरोप लगाया है कि आरोपी युवक बजरंगी कुमार, दो बच्चे का पिता है ने 2 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर उसकी बेटी रुबी की हत्या कर दी.
शादीशुदा प्रेमी पर हत्या का आरोप
मृतका की मां ने बताया कि करीब दो महीने पहले आरोपी बजरंगी कुमार उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर भगा ले गया था. दोनों नासरीगंज थाना क्षेत्र के खीरीयावं गांव में आरोपी की बहन के घर रह रहे थे. मृतका की मां के अनुसार, 24 अगस्त की रात को बेटी ने फोन किया और उससे काफी देर बातचीत हुई.
इसी दौरान आरोपी बजरंगी कुमार ने 2 लाख रुपये की मांग की. पैसे न मिलने पर उसने बेटी को जान से मारने की धमकी दी और उसी रात उसकी हत्या कर दी. 25 अगस्त की सुबह आरोपी युवक जब ऑटो से युवती का शव लेकर अपने गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. जानकारी के मुताबिक हुरका पंचायत के कोईडीह गांव निवासी बजरंगी कुमार की शादी वर्ष 2017 में बेबी देवी से हुई थी. दोनों से उसे दो बच्चे भी हैं. इसके बावजूद वह युवती रुबी से प्रेम करने लगा और उसके साथ रहने लगा था.
प्रेम संबंध को लेकर पहले भी हुआ था विवाद
गांव वालों ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध की जानकारी पहले भी परिवार को हो चुकी थी. एक बार युवती के भाई ने फोन पर बातचीत करते हुए बजरंगी को पकड़कर उसकी पिटाई भी की थी. विवाद को ग्रामीणों के हस्तक्षेप से शांत कराया गया था, लेकिन इसके बाद भी दोनों के बीच संबंध जारी रहे और एक महीने पहले दोनों घर छोड़कर भाग गए थे.
ये भी पढ़ें: Bihar SIR: 7.24 करोड़ मतदाताओं में से 99.11 प्रतिशत के दस्तावेज मिले- चुनाव आयोग