Lok Sabha Elections News: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में बक्सर सीट पर मतदान होना है. इस सीट से अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) बीजेपी से सांसद हैं लेकिन इस बार उनका टिकट कट गया है. इस सीट से इस बार बीजेपी ने मिथिलेश तिवारी (Mithilesh Tiwari) को उम्मीदवार बनाया है. बीते सोमवार (25 मार्च) को मिथिलेश तिवारी से एबीपी न्यूज़ ने बात की. इस दौरान उन्होंने अश्विनी चौबे का टिकट कटने पर भी बयान दिया.


मिथिलेश तिवारी ने कहा, "बीजेपी आलाकमान को धन्यवाद कि मुझे बक्सर से प्रत्याशी बनाया गया. जीत को लेकर 200 प्रतिशत आश्वस्त हूं. बक्सर श्री राम की शिक्षा स्थली रही है. विभिन्न चुनावों में बीजेपी उम्मीदवारों के प्रचार में 1995 से मैं बक्सर जाता रहा हूं. बक्सर में पार्टी के संगठन के लिए काम किया है. बक्सर को बहुत अच्छे से समझता हूं. जानता हूं."



मिथिलेश तिवारी ने सुधाकर सिंह को बताया दोस्त


उन्होंने आगे कहा, "बिहार में बीजेपी से मैं विधायक रहा. अभी पार्टी में बिहार बीजेपी का महामंत्री हूं. पार्टी ने हमेशा मुझे आगे बढ़ाने का काम किया. एक सामान्य कार्यकर्ता हूं. पीएम नरेंद्र मोदी ने 10 साल में जनता से हर वादा पूरा किया. यह मोदी की गारंटी है और जनता हमारे साथ खड़ी है. बक्सर से आरजेडी के सुधाकर सिंह प्रत्याशी होते भी हैं तो कोई बात नहीं, हमारे मित्र हैं. एक जमाने में वह बीजेपी में रहे हैं और मेरे साथ काम किए हैं."


अश्विनी चौबे का पार्टी ने क्यों काटा टिकट?


अश्विनी चौबे का टिकट क्यों कटा एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान मिथिलेश तिवारी ने इस पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. कहा कि बक्सर से अभी अश्विनी चौबे बीजेपी से सांसद हैं. पार्टी ने उनके लिए अब कुछ अलग सोच रखा होगा, इसलिए इस बार मुझे मौका दिया जा रहा है. वो (अश्विनी चौबे) मुझसे 10 साल बड़े हैं. किसी जमाने में बक्सर से लाल मुनी चौबे लगातार बीजेपी के सांसद हुआ करते थे. उनके बाद अश्विनी चौबे को मौका दिया गया. अब मुझे.


मिथिलेश तिवारी ने कहा कि पार्टी ने जो मुझ पर विश्वास जताया है उस पर खरा उतरूंगा. बक्सर के विकास के लिए काम करूंगा. पीएम मोदी के सपने को साकार करूंगा. बता दें कि मिथिलेश तिवारी गोपालगंज के बैकुंठपुर से बीजेपी के विधायक रहे हैं. बक्सर लोकसभा सीट से अब बीजेपी के प्रत्याशी बने हैं.


यह भी पढ़ें- बिहार: 22 सीटों पर इन 5 जातियों के लोग ही बनते हैं सांसद, 15 साल में पार्टी बदली पर जाति नहीं; पूरी लिस्ट