Minister Zama Khan Challenge: बिहार में 2025 की चुनावी बिसात बिछ चुकी है, तमाम पार्टी के नेता इस बिसात पर चाल भी चलने लगे हैं. बीते दिनों लालू प्रसाद यादव ने एक बयान में कहा था कि 2025 में मेरे रहते हुए एनडीए की सरकार नहीं बनेगी. इस पर जेडीयू कोटे के मंत्री जमा खान ने शुक्रवार को पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के शासनकाल को जनता ने देखा है. लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार के शासनकाल में जनता को फर्क पता है.
लालू यादव को लेकर क्या बोले जमा खान?
मंत्री जमा खान ने कहा कि लालू यादव ने अपने शासनकाल में क्या किया? लालू प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री रहने के बाद सत्ता से बेदखल किया गया था. जनता को बहुत अच्छे से पता है. इसीलिए बार-बार नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए जनता उन्हें चुनती है. आने वाले 2025 के चुनाव में भी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाएगी, क्योंकि लालू यादव का शासन सबको याद है.
बिहार कांग्रेस में फिर बदलाव की राजनीतिक पर जाम खान ने कहा कि मैं उस संगठन के बदलाव पर बात नहीं करूंगा यह कांग्रेस का विषय है. मगर कांग्रेस चाह कर भी कितना भी बदलाव कर ले कोई फायदा नहीं होगा. बिहार की जनता नीतीश कुमार और एनडीए की सरकार पर भरोसा करती है. 2025 में एक तरफ चुनाव होगा और एनडीए की सरकार बनेगी. मैं काम की बात करता हूं.
'नीतीश कुमार से अच्छा नेता बिहार में नहीं'
हमारे नेता नीतीश कुमार ने बिहार के लिए जो काम किया है, जो उदाहरण बना है. सबको साथ लेकर हमारा बिहार आगे बढ़ता रहे. ऐसी सोच रखने वाले हमारे नेता नीतीश कुमार हैं और मैं चैलेंज करता हूं कि हमारे नीतीश कुमार से अच्छा नेता बिहार में कोई भी नहीं हो सकता है.
आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव ने कुछ दिन पहले ही पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि जब तक वो हैं, बिहार में बीजेपी की सरकार नहीं बनने देंगे. उन्होंने दावा किया कि जनता बीजेपी को अच्छी तरह समझ चुकी है और बिहार में तेजस्वी यादव की ही सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ेंः 2025 की चुनावी नैया पार करने के लिए तेजस्वी यादव ने खेला बड़ा दांव, 36% अबादी की गोलबंदी शुरू