Bihar News: बिहार में इसी साल विधानसभा का चुनाव होना है और उससे पहले अलग-अलग पार्टियां अपनी-अपनी योजनाएं बना रहीं हैं. सरकार में आने पर वे जनता के लिए क्या-क्या करेंगी इसे गिनवाया जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी कई घोषणाएं की हैं. 200 यूनिट फ्री बिजली देने के साथ उन्होंने माई बहिन मान योजना को शुरू करने की बात कही है. उनके दावे सफल होंगे या नहीं होंगे ये तो सरकार में आने पर पता चलेगा लेकिन जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) मान रहे हैं कि माई बहिन मान योजना फेल होने वाली है. इसके पीछे का पीके ने कारण भी बताया है.

'1.5 लाख करोड़ रुपये कहां से देंगे?'

प्रशांत किशोर ने आरजेडी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि जन सुराज आरजेडी की तरह जनता से झूठे वादे नहीं करता और न ही कभी करेगा. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि हाल ही में आरजेडी ने माई बहिन मान योजना की घोषणा की है. इसके तहत हर महिला को 2500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. पीके ने कहा कि बिहार में छह करोड़ महिलाएं हैं, मतलब अगर हर महिला को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएं तो हर साल करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे. जब बिहार का कुल बजट ही 2 लाख 40 हजार करोड़ रुपये है तो हर साल 1.5 लाख करोड़ रुपये कहां से देंगे?

'हम वही वादे करेंगे जिन्हें पूरा करेंगे'

प्रशांत किशोर ने कहा कि आरजेडी इस वादे को कभी पूरा नहीं करने वाली है. पीके ने आगे कहा कि जन सुराज दूसरी पार्टियों की तरह नहीं हैं जो कहते हैं कि सब कुछ करेंगे लेकिन करते कुछ नहीं. हम जनता से सिर्फ वही वादे करेंगे जिन्हें हम शत प्रतिशत पूरा करेंगे. जो भी वादा करेंगे उसका पहले गहन अध्ययन करेंगे और फिर जनता को बताएंगे कि हम किस तरह से वादा पूरा करेंगे.

यह भी पढ़ें- Jitan Ram Manjhi: लालू यादव पर जीतन राम मांझी की दो टूक, कहा- 'हमारे खादी मॉल में…'