लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 17 अगस्त से बिहार में वोटर अधिकार यात्रा कर रहे हैं. इसे लेकर जेडीयू कोटे के मंत्री श्रवण कुमार ने बुधवार को तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी फ्यूज बल्ब हैं, जो रात में भी उजाला नहीं करते हैं. राहुल गांधी के बारे में सबकी सोच है यही है कि जहां-जहां वह कैंपेनिंग में गए हैं, वहां-वहां उनकी पार्टी का सफाया हो गया गया है.

'बिहार से इंडिया गठबंधन का सफाया होगा'

श्रवण कुमार ने कहा कि "उनके साथ-साथ उनके गठबंधन का भी सफाया हो गया है. अब वह बिहार में घूम रहे हैं तो उनकी पार्टी का पहले से ही यहां सफाया हो चुका है, अब उनके गठबंधन का भी सफाया इस बार होना तय है. बिहार में '2025 फिर से नीतीश' का जो नारा है, उसे जनता ने गले लगा लिया है.

उन्होंने एसआईआर के मुद्दे पर विपक्ष के जरिए की जा रही यात्रा पर हमला करते हुए कहा है कि जिस मामले को विपक्ष समझ नहीं पा रहा है, उस मामले को लेकर वह जनता के बीच भ्रम फैलाना चाह रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिला कह रही है कि उन्हें झूठ बोलने के लिए कहा गया कि उनका वोटर लिस्ट में नाम नहीं है उनके लोग झूठ बोलकर लोगों को बरगला रहे हैं. भ्रम फैला रहे हैं."

तेजस्वी यादव को लेकर क्या कहा?

श्रवण कुमार ने ये भी कहा कि राहुल गांधी के साथ यात्रा में शामिल होकर तेजस्वी यादव राहुल गांधी को प्रलोभन दे रहे हैं कि उन्हें 2029 में प्रधानमंत्री बनाएंगे, जो कि दिल्ली दूर है. तेजस्वी यादव एक बड़ी रणनीति अपनाते हुए बिहार विधानसभा चुनाव में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की लालसा लेकर राहुल गांधी को झूठा आश्वासन दे रहे हैं. हालांकि जनता सब कुछ समझ चुकी है और आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे.

वहीं मंत्री श्रवण कुमार ने प्रधानमंत्री के बिहार आगमन पर भी बयान दिया. उनकी जमकर तारीफ की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब जब बिहार आते हैं तो बिहारवासियो को बड़ी बड़ी सौगात दे कर जाते हैं. ऐसे में एक बार फिर से उनका बिहार में आगमन होना है तो निश्चित रूप से बिहार को फिर एक तोहफा मिलेगा.

ये भी पढ़ें: गंभीर आपराधिक मामलों से जुड़े विधेयक पर मनोज झा ने कह दी बड़ी बात, JDU का विपक्ष पर तंज