शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने चौथे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE 4) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ही यह परीक्षा हो जाएगी, जबकि पांचवें चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE 5) विधानसभा चुनाव के बाद होगी.

'STET अभ्यर्थियों की मांगों पर हो रहा विचार' 

उन्होंने कहा कि STET की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों से हमारी बातचीत हो चुकी है. उनकी मांगों पर विचार हो रहा है. निर्णय हो जाएगा. एनडीए सरकार, नीतीश कुमार ने बिहार में बड़ी संख्या में नौकरियां दी हैं. महिलाओं के लिए काम किया है, आरक्षण भी सुनिश्चित किया है.

बिहार में लगातार काम हो रहा है. जनता हमारे साथ है. राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा पर कहा कि इससे चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. एनडीए को इससे कोई नुकसान विधानसभा चुनाव में नहीं होने जा रहा है. 

बता दें बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE-1, TRE- 2, TRE- 3 के तहत लाखों युवाओं को नौकरी मिल चुकी है. अब जल्द ही BPSC शिक्षक भर्ती के चौथे चरण की परीक्षा हो सकती है.

बिहार और राज्यों के लाखों शिक्षक अभ्यर्थियों को BPSC TRE 4 का इंतजार है. इस भर्ती के तहत प्राथमिक (कक्षा 1-5), मिडिल स्कूल (कक्षा 6-8), सेकेंडरी (कक्षा 9-10) और सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 11-12) शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. चौथे चरण में 1.60 लाख से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति के कयास लगाए जा रहे हैं.

TRE-4 से पहले अभ्यर्थियों की STET की मांग

वहीं आंदोलनरत अभ्यर्थियों की मांग है कि चौथे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE 4) से पहले STET ली जाए, ताकि वह लोग TRE 4 परीक्षा दे पाएं. STET परीक्षा बिहार में माध्यमिक (9वीं-10वीं) और उच्च माध्यमिक (11वीं-12वीं) स्तर के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक पात्रता परीक्षा है.

दरअसल STET को बिना पास किए TRE परीक्षा में बैठ नहीं सकते, जबकि सरकार ने पहले ऐलान किया था कि TRE-5 से पहले STET परीक्षा होगी न कि TRE-4 से पहले, लेकिन शिक्षा मंत्री ने कहा कि आंदोलनरत अभ्यर्थियों के मांग पर विचार हो रहा है और जल्द निर्णय होगा.

ये भी पढ़ें: 'जमीन और नौकरी के बीच कोई संबंध नहीं', राउज एवेन्यू कोर्ट में राबड़ी देवी के वकील की दलील