पटना: तमिलनाडु में बिहारियों के साथ कथित हिंसा के मामले में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) लगातार छापेमारी कर रही है. फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) को ईओयू रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. पहले एक दिन और फिर बाद में चार दिन की रिमांड मिली थी. चार दिनों की रिमांड का आज आखिरी दिन है. इसके बाद मनीष कश्यप को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा. जानिए इस केस के कुछ लेटेस्ट अपडेट्स.


आर्थिक अपराध की टीम ने रविवार (26 मार्च) को पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के महेश नगर में छापेमारी की. इसके पहले मनीष के दोस्त नागेश को पुलिस ने उठाया था. अब उसके दोस्त मणि द्विवेदी की तलाश कर रही है. महेश नगर के एक अपार्टमेंट में मनीष अपने दोस्त मणि द्विवेदी के साथ रहता था. या जब भी पटना आता था मनीष तो यहीं रहता था. इस फ्लैट की तलाशी ली गई है. मणि द्विवेदी मनीष कश्यप के यूट्यूब चैनल का डायरेक्टर है.


मोबाइल में पुलिस को क्या-क्या मिलेगा?


सूत्रों के अनुसार मनीष कश्यप के करीबी की गिरफ्तारी के बाद कई और ठोस साक्ष्य मिलने की बात सामने आई है. हालांकि ईओयू के अधिकारी इस केस से जुड़े मसलों पर कुछ नहीं बोल रहे हैं. ईओयू को मनीष कश्यप के एक मोबाइल की तलाश है. कहा जा रहा है कि जिस मोबाइल की तलाश है उसी से वीडियो शूट किया गया था. इस मोबाइल से और भी कुछ जानकारी मिल सकती है.


नोएडा में भी हुई मोबाइल के लिए छापेमारी


बताया जा रहा है कि मोबाइल से कई और नाम उजागर हो सकते हैं जो इस घटना में संलिप्त थे. सूत्रों की मानें तो मनीष ने पूछताछ में बताया था कि उसका मोबाइल नोएडा के फ्लैट पर है. इसके बाद जब टीम ने यूपी की पुलिस के सहयोग से मनीष कश्यप के नोएडा स्थित उसके फ्लैट में छापेमारी की तो मोबाइल नहीं मिला. अब मोबाइल के बारे में लगातार आनाकानी कर रहा है.


मनीष को तमिलनाडु भी ले जा सकती है पुलिस


आज सोमवार को मनीष कश्यप की रिमांड अवधि पूरी हो रही है. इसके बाद ईओयू का अगला कदम होगा कि इस केस से जुड़े साक्ष्यों को जुटाया जाए. मनीष कश्यप के करीबियों पर भी टीम शिकंजा कस रही हैं. दूसरी ओर तमिलनाडु की पुलिस ने भी ट्रांजिट रिमांड के लिए कोर्ट में आवेदन दिया है. मनीष कश्यप को कोर्ट की अनुमति के बाद तमिलनाडु भेजा जा सकता है.


यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Baby: पिता बनने के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की आई पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?