पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पिता बन गए हैं. इसके साथ ही परिवार के सदस्यों में खुशी का ठिकाना नहीं है. सोमवार को जैसे ही खबर आई कि तेजस्वी यादव पिता बन गए हैं तो बधाई का सिलसिला भी शुरू हो गया. बहन रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर तस्वीर शेयर की. इसके बाद तेजस्वी यादव ने भी इसके बारे में खुद बताया. पिता बनने के बाद तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आ गई है. तेजस्वी यादव ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- "ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है."


पिता बनने के बाद बधाई का लगा तांता


पिता बनने के बाद लगातार तेजस्वी यादव को बधाई मिल रही है. पढ़िए नीचे किसने क्या कहा?


जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह: "बिहार के यूवा नेता और माननीय उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव जी के घर लक्ष्मी रूपी पुत्री रत्न के आगमन पर हार्दिक बधाई एवं ढ़ेरों शुभकामनाएं."


एज्या यादव, पूर्व विधायक, प्रदेश प्रवक्ता: "बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी व राजश्री जी को पुत्री रत्न प्राप्त हुई है, बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं."


शक्ति यादव, प्रवक्ता, आरजेडी: "बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव जी को पुत्री रत्न प्राप्त होने पर बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं."



तेज प्रताप यादव ने कहा- मेरे अर्जुन को ढेरों बधाई


तेजस्वी यादव के बड़े भाई और बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी इस मौके पर बधाई दी है. तेज प्रताप यादव ने इस खुशी के पल में लिखा- "नवरात्र के इस पावन अवसर पर हमारे परिवार में नए सदस्य का आना इस बात का शुभ संकेत है कि शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा ने अपना आशीर्वाद दिया है. अब सारी परेशानियां जल्द दूर होंगी. मेरे अर्जुन को पुत्री धन प्राप्ति पर ढेरों बधाई."


बता दें कि तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव कई दिनों से दिल्ली में थीं. इस बीच आज सोमवार की सुबह खबर आई कि तेजस्वी यादव को बेटी हुई है. इस मौके पर अस्पताल में मीसा भारती समेत परिवार के कई सदस्य मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Baby: तेजस्वी के घर गूंजी किलकारी, बहन रोहिणी आचार्य ने किया ये ट्वीट, पहली तस्वीर आई सामने