सिवानः भाजपा की ओर से आयोजित बिहार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पार्टी नेताओं के साथ वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए. वह रविवार को अपने गृह जिले सिवान में थे. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक खत्म होने के बाद स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के बारे में उन्होंने जानकारी दी.


मंगल पांडेय ने कहा कि सिवान की स्वास्थ्य व्यवस्था संतोषजनक है. सदर अस्पताल और महराजगंज अनुमंडल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की प्रक्रिया चल रही है. बुधवार से सिवान सदर अस्पताल में आरटीपीसीआर जांच शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि अबतक सिवान में 24 फीसद टीकाकरण हो चुका है.


तेज प्रताप जब मंत्री थे तब अस्पताल का निरीक्षण नहीं किया


इस दौरान बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव के आरोपों पर पलटवार भी किया. मंगल पांडेय ने कहा कि उनके कार्यकाल में और मेरे कार्यकाल में कितना काम हुआ है यह सबको पता है. जब वे मंत्री थे तो कभी अस्पताल का निरीक्षण ही नहीं किए.


बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले सिवान सदर अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव पहुंचे थे. निरीक्षण करने के बाद उन्होंने मंगल पांडेय पर निशाना साधते हुए कहा था कि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री को घर में लॉक हो जाना चाहिए.  


दरौंदा विधायक के आवास से बैठक में हुए शामिल


सिवान पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दरौंदा से बीजेपी विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह के आवास से बैठक में शामिल हुए. इस दौरान सिवान के पूर्व सांसद और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, पूर्व मंत्री व्यासदेव प्रसाद, विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह सहित जिलेभर के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों ने वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल होकर अपनी बात रखी.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Unlock: 6 जुलाई से खुलने लगेंगे शिक्षण संस्थान, इस तरह से तीन चरणों में की गई तैयारी


Bihar Corona Update: 24 घंटे में मिले 185 नए मामले, कई जिलों में तो एक भी संक्रमित नहीं, देखें लिस्ट