सिवान: जिले के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के पकड़ी बंगाली गांव में रविवार को पतंग उड़ाने को लेकर दो पक्षों में जमकर हॉकी स्टिक चलाए गए. इस घटना में एक पक्ष से तीन लोग जबकि दूसरे पक्ष से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में दोनों पक्ष के घायलों को इलाज के लिए सिवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.


रविवार की शाम बलिराम साह और नयन कुमार साह के घर के छोटे बच्चे पतंग उड़ा रहे थे इसी को लेकर विवाद शुरू हो गया. बात धीरे-धीरे बढ़ती गई और मारपीट शुरू हो गई. हॉकी स्टिक तक निकल गए थे. दोनों पक्षों से कुल सात लोग जख्मी हो गए. इसमें दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. एक पक्ष से बलिराम साह, इनकी पत्नी लक्ष्मीना देवी, अंकित कुमार और गोलू कुमार घायल हुए हैं. दूसरे पक्ष से नयन कुमार साह, शांति देवी और आदित्य कुमार घायल हुए हैं.


बच्चों के विवाद ने ले लिया बड़ा रूप


घटना को लेकर एक पक्ष ने कहा कि उनपर पारंपरिक हथियारों से वार किया गया जिससे वे घायल हो गए. वहीं, दूसरे पक्ष ने कहा कि छोटे बच्चों के विवाद के बाद उनपर अचानक हॉकी स्टिक से हमला किया गया जिससे वे लोग जख्मी हो गए. खबर लिखे जाने तक सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा था. घटना के बाद गांव में दो गुटों में तनाव व्याप्त है.


इस घटना को लेकर महादेवा ओपी की पुलिस ने कहा कि उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है. आवेदन प्राप्त होने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. वहीं सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सा पदाधिकारी सर्जन राजीव कुमार रंजन ने कहा कि सभी घायलों का इलाज चल रहा है. दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.


यह भी पढ़ें-


Bihar Corona Update: 24 घंटे में मिले 185 नए मामले, कई जिलों में तो एक भी संक्रमित नहीं, देखें लिस्ट