Siwan Lok Sabha Seat: सीवान में एनडीए प्रत्याशी विजयलक्ष्मी देवी के चुनाव प्रचार को लेकर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय गुरुवार को बड़हरिया पहुंचे. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. बड़हरिया प्रखंड के शिवधारी मोड़ स्थित मोहम्मदपुर खेल मैदान में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जनसभा को संबोधित किया. इस विशाल जनसभा में भारी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे. जनसभा को संबोधित करते हुए मंगल पांडेय ने कहा कि मोदी जी ने जो वादा किया था उसको पूरा किया.


आगे उन्होंने कहा कि धारा 370 को हटाया, अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर बनाने का वादा पीएम मोदी ने पूरा किया. जितना वादा पीएम मोदी ने किया वो सब पूरा किया. नरेंद्र मोदी पीएम नहीं रहते तो धारा 370 नहीं हटता और अयोध्या में राम मंदिर भी विपक्ष नहीं बनाता. विरोधी कहते हैं कि सत्ता में आने के बाद 370 को वापस लाएंगे और अयोध्या में जो राम मंदिर बना है उसमें ताला लगवा देंगे. आप वोट देने के वक्त सोचे कि राम मंदिर में ताला लगवाने चाहते हैं कि हजारों वर्षों तक पूजा अर्चना करना चाहते हैं.


पीएम नरेंद्र मोदी जैसा मजबूत नेता नहीं- मंगल पांडेय 


मंगल पांडेय ने कहा कि पूरी दुनिया में नरेंद्र मोदी जैसा मजबूत नेता नहीं है. मोदी जी ईमानदार प्रधानमंत्री हैं. जिन पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा. आगे उन्होंने कहा कि कर्नाटक मॉडल लागू करने की बात 'इंडिया' गठबंधन कर रहा है. हिंदू समाज को आरक्षण बाबा साहेब के कारण मिला था वो सब बदल देने की बात 'इंडिया' गठबंधन के नेता कर रहे हैं. वे हिंदू समाज के हक अधिकार छीनकर दूसरे समुदाय के लोगों को देना चाहते हैं. अगर आप वोट 'इंडिया' गठबंधन को देंगे तो हिंदू का अधिकार छीन कर दूसरे को दे दिया जाएगा.


आगे स्वास्थ्य मंत्री ने भोजपुरी अंदाज में कहा कि आज पूरा 'इंडिया' गठबंधन हिल गइल बा और टूट गइल बा. 'इंडिया' गठबंधन के छोड़ नेता लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं.


ये भी पढे़ं: Saran Seat: पिता लालू और मां राबड़ी का बदला ले पाएंगी बेटी रोहिणी? सारण फतह के लिए RJD ने झोंकी पूरी ताकत