Bihar News: औरंगाबाद में गुरुवार को अवैध शराब के संग्रहण और वितरण की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. ग्रामीणों ने जमकर ईंट पत्थर बरसाए. ग्रामीणों के अचानक हमले से पुलिस जान बचाकर भागने को मजबूर हो गई, लेकिन इस दौरान एक पुलिस जवान बुरी तरह से घायल हो गया. जिसका इलाज कराया जा रहा है. घटना माली थाना क्षेत्र फुलडिहा गांव की है. वहीं, इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.


पुलिस को शराब खरीद बिक्री की मिली थी सूचना


जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की फुलडिहा गांव का सरोज भुइयां शराब की खरीद बिक्री कर रहा है. सूचना के सत्यापन के आलोक में पहुंची पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही थी. इस दौरान महिलाओं ने पुलिस जवानों को भद्दी-भद्दी गालियां देनी शुरू कर दीं. जवानों ने जब इसका विरोध किया तो महिलाओं ने ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया. गांव के पुरुष भी हमलावर हो गए. किसी तरह पुलिस वहां से जान बचाकर भागी. वहीं, इस हमले में एक पुलिस जवान दीपक कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया. 


18 लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला 


घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम को दी गई और जिला मुख्यालय से गई अतिरिक्त पुलिस बलों ने गांव पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया. इधर, घटना के बाद पुलिस अब ग्रामीणों पर कार्रवाई करने की प्रक्रिया में जुट गई है. थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि मामले में महिला-पुरुष सहित 18 लोगों के खिलाफ कांड दर्ज किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से सरोज भईया के अलावा, ललन भुइंया , प्रमिला देवी, मालती देवी, बिमली देवी और गिरजा देवी सहित अन्य लोग को नामजद आरोपित बनाया गया है. जिनकी तलाश की जा रही है.


ये भी पढे़ं: Bihar Election 2024: जहानाबाद में नामांकन रद्द होने पर कैंडिडेट ने खोया आपा, पुलिस से की हाथापाई, खूब चला ड्रामा