Lok Sabha Elections 2024: झंझारपुर लोकसभा सीट पर महागठबंधन के वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार सुमन महासेठ (Suman Mahaseth) मंगलवार (07 मई) को बाबूबरही में एक मतदान केंद्र पर पहुंचे थे, जहां एबीपी न्यूज से उन्होंने बातचीत में कहा कि पहले मतदान तब जलपान. मतदाताओं से आग्रह करते हुए कहा कि घरों से निकलें, वोट डालें, लोकतंत्र को मजबूत करें और वोटिंग प्रतिशत बढ़ाएं. 


रामप्रीत मंडल के सवाल पर कही ये बात


एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जेडीयू प्रत्याशी रामप्रीत मंडल जो मौजूदा सांसद हैं, मेरे लिए कोई चुनौती नहीं हैं. विकास एक बड़ा मुद्दा है. मैं लंबे समय तक बीजेपी में रहा. मैं झंझारपुर से बीजेपी से चुनाव लड़ना चाहता था. उन्होंने कहा कि बीजेपी को इस सीट पर लड़ना चाहिए था, लेकिन मुझे सम्मान नहीं मिला. ये सीट जेडीयू को चली गई. इसलिए मैं वीआईपी पार्टी में आ गया. जनता को तय करना है कि उनके लिए बेहतर कौन है? कौन उनकी समस्याओं को दूर कर सकता है


मुसलमानों के पक्ष में उतरे सुमन महासेठ 


वहीं तीसरे चरण के वोटिंग के बीच लालू ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुसलमानों को पूरा रिज़र्वेशन मिलना चाहिए. इस पर सुमन महासेठ ने कहा कि जो सम्पन्न हैं उनको आरक्षण नहीं मिलना चाहिए, जो गरीब हैं जिनको जरुरत हैं, उनको आरक्षण देकर आगे बढ़ाना चाहिए.            


बीजेपी एमएलसी रह चुके हैं सुमन                                                                          


बता दें कि झंझारपुर में एनडीए से रामप्रीत मंडल (मौजूदा सांसद) जेडीयू के प्रत्याशी हैं और महागठबंधन से वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार सुमन महासेठ हैं. सुमन महासेठ बीजेपी के एमएलसी रह चुके हैं. दो दिन पहले ही सुमन महासेठ को बीजेपी से निष्कासित किया गया है. वो बीजेपी कार्यकर्ताओं का समर्थन लेने में जुटे थे. सुमन महासेठ मधुबनी के वोटर हैं.


ये भी पढ़ेंः Bihar Lok Sabha Elections: 'लालू यादव जब खुद मुख्यमंत्री थे तब आरक्षण में मुसलमान को डालकर धार्मिक उन्माद फैलाया', सम्राट चौधरी का पलटवार