पटनाः कुछ ही दिनों में बिहार में पंचायत चुनाव होने वाला है. इसको लेकर तमाम तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. विभाग अपने स्तर से लगा है तो इस पंचायत चुनाव में भाग लेने वाले प्रत्याशी अपने तरीके से तैयारी कर रहे हैं. इन तमाम तैयारियों के बीच मारपीट, फायरिंग और हथियार निकालने का मामला अब सामने आने लगा है.


गोलीबारी की घटना से गांव के लोगों में दहशत


पटना से सटे मोकामा टाल क्षेत्र से भी रविवार को ऐसी ही घटना सामने आई है. पटना जिले के घोसवरी प्रखंड के बलवा गांव में आधा दर्जन लोगों ने बंदूक के साथ वर्तमान मुखिया दामोदर राम के घर पर अंधाधुंध फायरिंग की है. इतना ही नहीं बल्कि ईंट-पत्थर से उनके घर पर हमला भी किया गया है. बलवा गांव में अचानक हुई गोलीबारी से अफरातफरी मच गई. गोलीबारी की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन गांव में दहशत का माहौल कायम है.


मुखिया दामोदर राम और संतोष राम के बीच गोलीबारी की घटना हुई है. इस हमले में महिलाएं भी शामिल थीं. करीब आधे घंटे तक बलवा गांव रणक्षेत्र में तब्दील रहा. गांव की सड़क पर बाढ़ का पानी फैल जाने से पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी. इस घटना के पीछे मुखिया दामोदर राम को चुनाव लड़ने से रोकना और अवैध शराब बेचने से मना करना बताया जा रहा है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे साफ दिख रहा है कि किसी तरह से छच पर से ही ईंट चलाए जा रहे हैं. वहीं एक युवक के हाथ में बंदूक भी है.


यह भी पढ़ें- 


वैशालीः इलाज कराने गई महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश, विरोध करने पर डॉक्टर के ‘गुंडों’ ने मां-बेटे को पीटा


सिवानः शादी के कार्ड पर छपवाई रामविलास व चिराग की तस्वीर, ‘बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट’ का नारा भी लिखवाया